हिमाचल प्रदेश के प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय ने बैचवाइज काउंसलिंग के आधार पर जेबीटी शिक्षकों के पदों के लिए चयनित अभ्यर्थियों की सूची जारी करते हुए 27 अगस्त को इन्हें स्कूल आवंटित किए हैं। तीन सितंबर तक पद संभालने को कहा है। अगर काेई चयनित अभ्यर्थी तय समय के भीतर पद नहीं संभालता है तो विभाग मानेगा कि वह नौकरी का इच्छुक नहीं है। इस स्थिति में वेटिंग लिस्ट में अगले अभ्यर्थी को नौकरी का मौका दिया जाएगा। जेबीटी की बैचवाइज भर्ती (अनुबंध आधार) के लिए विभाग की ओर से नवंबर 2023 में काउंसलिंग की थी। जेबीटी पदों के लिए अभ्यर्थियों का चयन संबंधित जिलों के अंतर्गत मेरिट, जिलों के लिए उनके द्वारा दी वरीयता के क्रम के आधार पर किया गया है।
Himachal News: शराब पीकर गाड़ी चलाने वाले 1,379 चालकों के लाइसेंस होंगे रद्द, शिमला में सबसे अधिक 288 मामले
हिमाचल प्रदेश के प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय ने बैचवाइज काउंसलिंग के आधार पर जेबीटी शिक्षकों के पदों के लिए चयनित अभ्यर्थियों की सूची जारी करते हुए 27 अगस्त को इन्हें स्कूल आवंटित किए हैं। तीन सितंबर तक पद संभालने को कहा है। अगर काेई चयनित अभ्यर्थी तय समय के भीतर पद नहीं संभालता है तो विभाग मानेगा कि वह नौकरी का इच्छुक नहीं है। इस स्थिति में वेटिंग लिस्ट में अगले अभ्यर्थी को नौकरी का मौका दिया जाएगा। जेबीटी की बैचवाइज भर्ती (अनुबंध आधार) के लिए विभाग की ओर से नवंबर 2023 में काउंसलिंग की थी। जेबीटी पदों के लिए अभ्यर्थियों का चयन संबंधित जिलों के अंतर्गत मेरिट, जिलों के लिए उनके द्वारा दी वरीयता के क्रम के आधार पर किया गया है।
हिमाचल प्रदेश में सड़क सुरक्षा के मद्देनजर शराब के नशे में वाहन चलाने वाले चालकों के खिलाफ पुलिस कड़ी कार्रवाई कर रही है। इस वर्ष प्रदेशभर में शराब के नशे में वाहन चलाने वाले 1,379 चालकों के खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई गई है। इन चालकों के मोटर वाहन अधिनियम के तहत चालान काटने के साथ ही संबंधित लाइसेंस अथॉरिटी को ऐसे चालकों के लाइसेंस रद्द करने की सिफारिश की है। वर्ष 2024 में अभी तक नशे में वाहन चलाने के सबसे ज्यादा मामले जिला शिमला सामने आए हैं। यहां पर पुलिस ने कड़ी कार्रवाई करते हुए 288 चालकों के खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई है। चालकों के लाइसेंस रद्द करने की संस्तुति भी संबंधित अथॉरिटी से की है। जिला सोलन में नशे में वाहन चलाते हुए 210 चालक पकड़े हैं। इन सभी चालकों के खिलाफ पुलिस ने लाइसेंस रद्द करने की सिफारिश की है।
पुलिस जिला बद्दी में इस वर्ष शराब के नशे में वाहन चलाने वाले 107 चालकों के खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई है। जिला बिलासपुर में इस वर्ष अभी तक 113 चालकों के खिलाफ शराब के नशे में गाड़ी चलाने पर चालान के साथ ही लाइसेंस रद्द करने की सिफारिश की है। इसी तरह से जिला मंडी में शराब पीकर गाड़ी चलाने वाले 96 चालकों के खिलाफ कार्रवाई की सिफारिश की है। प्रदेश में सड़क सुरक्षा को बढ़ावा देने के लिए यातायात, पर्यटक और रेलवे विभाग लगातार हादसों के कारणों और यातायात नियमों की अवहेलना के सामने आ रहे मामलों को लेकर निगरानी कर रहा है। इससे वाहन हादसों के कारणों का पता लगाया जा रहा है, वहीं इन पर अंकुश लगाने के लिए नियमित कार्रवाई की जा रही है।