हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिले में एनआईटी संस्थान के छात्र की संदिग्ध हालात में मौत हो गई
हमीरपुर. हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिले में एनआईटी संस्थान के छात्र की संदिग्ध हालात में मौत हो गई. रात को तीन बजे छात्र के साथी उसे अस्पताल लेकर पहुंचे थे. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है और परिजनों का इंतजार किया जा रहा है.
जानकारी के अनुसार, हमीरपुर जिला के पुलिस थाना सदर के तहत मंगलवार को डॉक्टर राधाकृष्णन मेडिकल कॉलेज हमीरपुर से सूचना मिली थी कि एक छात्र मृत हालत में अस्पताल लाया गया. इस पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. वहां पर कमल कुमार पुत्र चौथमल गांव सीतसर डाकघर रतनगढ़ जिला चूरू राजस्थान 22 वर्ष मृत अवस्था में लाया गया. छात्र मैथमेटिक्स एंड कंप्यूटर साइंस (एमएससी) अंतिम वर्ष का छात्र था.
कमल एनआईटी संस्थान के पास पनियाला में निजी कमरा लेकर रहता था. दोस्तों का कहना है कि रात के करीब 3 बजे वह लेंटर पर जाते समय अचानक नीचे गिर गया. जहां से उसे इलाज के लिए हमीरपुर अस्पताल ले आए. हालांकि, डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृतक के परिजनों को सूचित कर दिया गया है. कमल के शव का पोस्टमार्टम किया गया है.
पुलिस कर रही मामले की जांच
एएसपी हमीरपुर राजेश कुमार ने बताया कि पुलिस में मामला दर्ज कर लिया है और आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है. उन्होंने कहा कि जहां यह घटना हुई है, वहां पर जाकर उन्होंने निरीक्षण किया है. पुलिस पूछताछ कर रही है. छानबीन करने के बाद ही पूरी घटना का पता चल पाएगा. पुलिस अपने स्तर पर जांच पड़ताल में लगी हुई है.