हिमाचल: प्री-नर्सरी से 12वीं तक के स्कूल अब स्कूल शिक्षा निदेशालय के अधीन

Himachal: स्कूल शिक्षा निदेशालय के अधीन आएंगे प्री नर्सरी से 12वीं कक्षा तक के स्कूल, अधिसूचना जारी
हिंदी टीवी न्यूज़, शिमला Published by: Megha Jain Updated Thu, 03 Apr 2025
कैबिनेट की बैठक में बीते दिनों शिक्षा निदेशालयों का पुनर्गठन करने का फैसला लिया था। सरकार ने स्कूल और कॉलेज के लिए अलग-अलग निदेशालय कर दिया है।
हिमाचल प्रदेश में प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय को अपग्रेड कर स्कूल शिक्षा निदेशालय बना दिया गया है। स्कूल शिक्षा निदेशालय के अधीन प्री नर्सरी से बारहवीं कक्षा के स्कूल आएंगे। कॉलेज और उच्च शिक्षा का कामकाज देखने के लिए अलग निदेशालय बनेगा। दोनों निदेशालयों के गठन के लिए शिक्षा सचिव की अध्यक्षता में आठ सदस्यीय कमेटी बना दी है। कमेटी दोनों निदेशालय में स्टाफ के बंटवारे और कार्यक्षेत्र को लेकर निर्देश तय करेगी। बुधवार को इस बाबत दो अधिसूचनाएं जारी हुईं।