हिमाचल: फर्जी अधिकारी बनकर ठगी करने वाली महिला गिरफ्तार

हिमाचल: फर्जी अधिकारी बनकर लाखों की चपत लगाने वाली महिला गिरफ्तार, ऐसे करती थी ठगी
हिंदी टीवी न्यूज़, ऊना Published by: Megha Jain Updated Tue, 18 Feb 2025
महिला ठगी के बाद लगातार ठिकाने बदल रही थी। कभी चंडीगढ़, तो कभी पांवटा साहिब में रह रही थी। पुलिस को पुख्ता सूचना मिलने पर टीम ने पांवटा साहिब में दबिश देकर आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया।
फर्जी अधिकारी बनकर कई लोगों से लाखों रुपये की ठगी करने वाली महिला को थाना सदर की टीम ने सिरमौर के पांवटा साहिब से गिरफ्तार किया है। महिला ठगी के बाद लगातार ठिकाने बदल रही थी। कभी चंडीगढ़, तो कभी पांवटा साहिब में रह रही थी। पुलिस को पुख्ता सूचना मिलने पर टीम ने पांवटा साहिब में दबिश देकर आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया। उधर, पुलिस ने आरोपी महिला को अदालत में पेश किया, जहां से उसे तीन दिन की रिमांड पर भेज दिया गया है।
पुलिस के अनुसार मोनिका देवी पत्नी शशिकांत निवासी कुरियाला तहसील व जिला ऊना ने अप्रैल 2024 में पुलिस को शिकायत दी थी। उन्होंने बताया था कि 18 मार्च 2024 को वह अपने बेटे के साथ दोस्त संजीव के घर चंद्रलोक कॉलोनी मोहल्ला ऊना गई थी। वहां उसे वंदना धीमान मिली। महिला ने खुद को औद्योगिक क्षेत्र ऊना में असिस्टेंट ऑफिसर और सेरीकल्चर विभाग में अतिरिक्त कार्यभार संभालने वाली बताया था। आरोपी ने उसे आईडी कार्ड दिखाया और दावा किया कि उसने कई लोगों की जमीन लीज पर लेकर शहतूत के पौधे लगवाए हैं। इसके बदले लोगों को तीन साल तक 35000 रुपये प्रति माह की आय हो रही है। उसने सरकारी नौकरी का लालच भी दिया था।