हिमाचल बोर्ड ने छात्रों को दी आफत, तो CBSE ने दी राहत; 10-12वीं की परीक्षा में दिया समय, इस दिन होगा एग्जाम
Himachal Board Exam 10th-12th Date Sheet हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड की ओर से घोषित जमा एक व दो की डेटशीट ने विद्यार्थियों की चिंता बढ़ा दी है। इसके विपरीत सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन की ओर से जारी डेटशीट में विद्यार्थियों का मानसिक तनाव कम करने का प्रयास किया है। सीबीएसई की ओर से घोषित डेटशीट में मुख्य विषयों की परीक्षा के लिए तैयारी करने का समय दिया है।
HIGHLIGHTS
- हिमाचल बोर्ड ने छात्रों को दी आफत, तो CBSE ने दी राहत
- CBSE ने मुख्य विषयों की परीक्षा में दी छुट्टी
- CBSE ने पांच से छह दिन का दिया अंतराल Himachal Board Exam 10th, 12th Date Sheet: हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड की ओर से घोषित जमा एक व दो की डेटशीट ने विद्यार्थियों की चिंता बढ़ा दी है। लगातार होने वाली परीक्षाएं बच्चों का मानसिक तनाव बढ़ा सकती हैं।मुख्य विषयों के पेपरों में छुट्टियां न होने से प्रदर्शन पर भी असर पड़ सकता है। इसके विपरीत सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE) की ओर से जारी डेटशीट में विद्यार्थियों का मानसिक तनाव कम करने का प्रयास किया है।
CBSE ने मुख्य विषयों की परीक्षा में दी छुट्टी
10वीं, जमा एक व दो की डेटशीट से अध्यापकों, अभिभावकों व विद्यार्थियों में आक्रोश है। सीबीएसई की ओर से घोषित डेटशीट में मुख्य विषयों की परीक्षा के लिए तैयारी करने का समय दिया है। इसके विपरीत हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड की ओर से घोषित डेटशीट के अनुसार बिना किसी छुट्टी के मुख्य विषयों के पेपर लिए जाएंगे। हिमाचल प्रदेश में बुद्धिजीवियों ने शिक्षा बोर्ड से दोबारा डेटशीट जारी करने की मांग उठाई है।
CBSE ने पांच से छह दिन का दिया अंतराल
स्कूल लेक्चरर एसोसिएशन समेत अन्य शिक्षक संगठनों ने भी डेटशीट पर आपत्ति जताई है। सीबीएसई व हिमाचल बोर्ड की परीक्षाओं का गणित, जमा दो के विज्ञान संकाय की सीबीएसई की डेटशीट में एक पेपर के बाद कम से कम पांच से छह दिन का अंतराल है, जबकि हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड की डेटशीट में एक व दो दिन का ही अंतराल है।
24 फरवरी को है अंग्रेजी का पेपर
सीबीएसई के अंग्रेजी विषय का पेपर 24 फरवरी को आयोजित हो रहा है और केमिस्ट्री का पेपर 28 फरवरी को होगा। इसमें परीक्षार्थी को तीन दिन पढ़ाई को मिल रहे हैं। इसी तरह अगला पेपर फिजिक्स का है, जो छह मार्च को है। इसके बाद 11 मार्च को गणित का पेपर है। जबकि बायोलाजी का पेपर 16 मार्च को है।
हिमाचल बोर्ड ने एक साथ रख दी सारी परीक्षाएं
सीबीएसई ने मेजर विषय की परीक्षा में औसतन चार से छह दिन का गैप रखा है। इसके विपरीत हिमाचल प्रदेश शिक्षा बोर्ड की डेटशीट में मेडिकल व नॉन मेडिकल विषय के सभी पेपर दो से 13 मार्च तक तय किए हैं। दो मार्च को अंग्रेजी, चार मार्च को केमिस्ट्री, छह मार्च को बायोलाजी, नौ मार्च को फिजिक्स और 13 मार्च को गणित का पेपर है। कुल मिलाकर इतने महत्वपूर्ण संकाय के लिए 11 दिन में पेपर समाप्त हो जाएंगे।
11 से 14 मार्च तक लगातार होंगे हिमाचल बोर्ड के पेपर
पहली मार्च को बिजनेस स्टडी का पेपर होगा और अगले ही दिन अंग्रेजी विषय की परीक्षा ली जाएगी। अंग्रेजी विषय की तैयारी के लिए विद्यार्थियों को समय नहीं दिया है। साथ ही 11 से 14 मार्च तक लगातार पेपर होंगे और यह किसी भी दृष्टि से उचित नहीं है। डेटशीट विद्यार्थियों की सुविधा के अनुरूप बनाई जानी चाहिए। –
CBSE ने बच्चों की सुविधाओं के अनुसार जारी की डेटशीट
मेरे कार्यकाल में डेटशीट जारी करने से पहले 20 से 25 दिन तक अध्यापकों, प्रशासनिक अधिकारियों, विद्यार्थियों व अभिभावकों के सुझाव मांगे जाते थे। सुझावों पर मंथन के बाद अंतिम डेटशीट जारी की जाती थी। सीबीएसई की ओर से घोषित डेटशीट में विद्यार्थियों की सुविधा का ध्यान रखा है। –
स्कूल शिक्षा बोर्ड के सचिव क्या बोले?
स्कूल शिक्षा बोर्ड ने 19 जनवरी तक सुझाव मांगे थे। सुझावों के अनुसार ही डेटशीट तैयार करवाई है। बोर्ड ने मनमर्जी नहीं की है। मुख्य विषयों के पेपरों के लिए विद्यार्थियों को छुट्टियां दी हैं।