हिमाचल में चिट्टा तस्करी: पुलिस कर्मचारियों का तबादला, सरकार प्रस्ताव तैयार

चिट्टा तस्करी मामला: हिमाचल की सीमाओं पर सालों से डटे पुलिस कर्मचारी हटेंगे, सरकार तैयार कर रही प्रस्ताव
हिंदी टीवी न्यूज़, शिमला Published by: Megha Jain Updated Sat, 22 Feb 2025
प्रदेश सरकार इस बाबत प्रस्ताव तैयार कर रही है। चोर रास्तों पर भी सादी वर्दी में पुलिस बल तैनात होगा। हिमाचल में बढ़ते चिट्टे के मामले को लेकर प्रदेश सरकार गंभीर है।
पड़ोसी राज्यों के साथ लगती हिमाचल की सीमाओं पर सालों से डटे पुलिस कर्मचारी हटेंगे। इनकी जगह नए पुलिस कर्मचारियों की तैनाती की जाएगी। प्रदेश सरकार इस बाबत प्रस्ताव तैयार कर रही है। चोर रास्तों पर भी सादी वर्दी में पुलिस बल तैनात होगा। हिमाचल में बढ़ते चिट्टे के मामले को लेकर प्रदेश सरकार गंभीर है। हिमाचल की सीमाओं की सील किया जा रहा है। चिट्टा की तस्करी रोकने के लिए बॉर्डर एरिया पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जा रहे हैं। मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने तस्करों के खिलाफ सख्त कदम उठाने के निर्देश दिए हैं। खुफिया एजेंसी, एसटीएफ (स्पेशल टॉस्क फोर्स) को चिट्टा माफिया के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के सख्त निर्देश दिए हैं।
हिमाचल प्रदेश में सीआईडी ने एक के बाद एक तस्करों को पकड़कर स्थानीय पुलिस के हवाले किया है। खुफिया एजेंसी को जानकारी है कि हिमाचल में रात को 11 बजे के बाद बॉर्डर एरिया से चिट्टा पहुंचता है। हिमाचल के कुछेक अधिकारी व कर्मचारी भी इन तस्करों के साथ मिले हैं। हालांकि, कई कर्मचारियों को पकड़ा भी गया है। हिमाचल समेत बाहरी राज्यों के दर्जनों सरगना सीआईडी के निशाने पर हैं। सूत्र बताते हैं कि मुख्य सरगना को पकड़ने के लिए सीआईडी की एक टीम इन दिनों हिमाचल के पड़ोसी राज्यों में दबिश दे रही है। हिमाचल की युवा पीढ़ी नशे की चपेट में है। सात सालों से हिमाचल में चिट्टे का नशा फैल रहा है।
नशे को लेकर हिमाचल समेत पड़ोसी राज्यों एकजुट
हिमाचल प्रदेश में नशे ने अपनी जड़ें जमा दी हैं। हालांकि आरोपियों को पकड़ने की धरपकड़ जोरों से चल रही है। कई सरगना पकड़े जा रहे हैं। राज्य से चिट्टे के नशे को जड़ से मिटाने के लिए हिमाचल पुलिस समेत पंजाब, हरियाणा, जम्मू, उत्तराखंड के पुलिस महानिदेशक एकजुट हैं। हिमाचल और बाहरी राज्यों की पुलिस चिट्टा तस्करों को लेकर सूचनाओं का आदान-प्रदान कर रही है।