हिमाचल में बारिश-बर्फबारी, मौसम साफ होगा इस दिन

Himachal Weather: हिमाचल प्रदेश में शनिवार को भी कई जिलों में बारिश-बर्फबारी के आसार, इस दिन साफ होगा मौसम
हिंदी टीवी न्यूज़, शिमला/धर्मशाला। Published by: Megha Jain Updated Sat, 12 Apr 2025
Himachal Weather Update: मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार शनिवार को भी कई जिलों में बारिश और पहाड़ों पर बर्फबारी का पूर्वानुमान है। रविवार से मौसम साफ रहने की संभावना है।
मौसम विभाग के अलर्ट के बीच शुक्रवार को हिमाचल के पर्वतीय इलाकों में हिमपात और शिमला, धर्मशाला, मंडी एवं चंबा में जोरदार बारिश-ओलावृष्टि हुई। सुबह करीब 10 बजे राजधानी शिमला समेत कई जगह बादल छाने से अंधेरा हो गया। इसी बीच, कई इलाकों में जोरदार बारिश और ओले गिरे। मौसम खराब होने से कांगड़ा की तीन और शिमला की दो उड़ानें रद्द हो गईं। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार शनिवार को भी कई जिलों में बारिश और पहाड़ों पर बर्फबारी का पूर्वानुमान है। रविवार से मौसम साफ रहने की संभावना है।
शुक्रवार को प्रदेश में बदले मौसम के चलते लोगों को गर्मी से कुछ राहत मिली। पहाड़ी इलाकों में हल्की ठंड हो गई है। सुबह शिमला के अलावा धर्मशाला, मंडी और चंबा के कई क्षेत्रों में भी बादल बरसे। बारिश से शिमला शहर में कई दुकानों में पानी घुस गया। कांगड़ा के लोअर मैंझा में अंधड़ के कारण कारण चीड़ का पेड़ कार पर गिर गया। इससे कार चालक को हल्की चोटें आई हैं। बैजनाथ के उतराला से ऊपर पनाली धार में बिजली गिरने से 153 से अधिक भेड़-बकरियों की मौत हो गई। धर्मशाला में धौलाधार की पहाड़ियों पर हिमपात हुआ है। लाहौल में ऊंची चोटियों पर सुबह बर्फबारी हुई। रोहतांग दर्रा के साथ सेवन सिस्टर पीक, बारालाचा सहित ऊंची चोटियां बर्फबारी से सफेद हो गईं।