हिमाचल में मची त्राहि-त्राहि, आपदा में 50 से ज्यादा लोग लापता, सांसद कंगना रनौत ने की प्रार्थना
हिमाचल में मची त्राहि-त्राहि, आपदा में 50 से ज्यादा लोग लापता
हिमाचल प्रदेश में कुदरत का कहर सामने आया है। कुल्लू, मंडी और शिमला में तीन जगहों पर बादल फटा है। जिसमें 52 लोग लापता हो गए हैं। 3 लोगों की मौत भी हो गई है। एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंच गई है। राहत बचाव कार्य बहुत तेजी से चल रही है।
बादल फटने की घटनाओं के बाद मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने सचिवालय में एक आपातकालीन बैठक बुलाई है। वहीं, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने हिमाचल को हर संभव मदद का आश्वासन दिया है।
सात व्यक्तियों को किया गया रेस्क्यू
आपदा मोचन बल की टीमों ने अभी तक कुल सात पीड़ित व्यक्तियों व दो पशुधन को सुरक्षित निकाल लिया है। इसके साथ ही एक व्यक्ति का मृत शरीर निकाला गया है।
कार्यरत टीमों के अतिरिक्त वाहिनी की अन्य टीमें भी आवश्यकता पड़ने पर तुरंत राहत एवं बचाव कार्य हेतु पूर्ण रूप से तैयार हैं तथा अलर्ट मोड पर रखी गई है।
हिमाचल में जारी है बचाव अभियान
घटना के बाद से बचाव कार्य के लिए बलजिन्दर सिंह, सेनानी 14वीं वाहिनी राष्ट्रीय आपदा मोचन बल के नेतृत्व में14वीं वाहिनी राष्ट्रीय आपदा मोचन बल की 02 टीमें शिमला, 01 टीम कुल्लू तथा 01 टीम मंडी, कुल 04 टीमें घटनास्थल पर आपदा राहत तथा बचाव हेतु लगातार कार्य कर रही हैं।