हिमाचल में सीमेंट के दाम बढ़ने का खतरा, पड़ोसी राज्यों से महंगा

Himachal News: हिमाचल में सीमेंट के बढ़ सकते हैं दाम, 3 फैक्ट्री होने के बाद भी पड़ोसी राज्यों से रेट ज्यादा
हिंदी टीवी न्यूज़, भराड़ी (बिलासपुर)। Published by: Megha Jain Updated Wed, 05 Mar 2025
हिमाचल प्रदेश में सीमेंट के दामों में पांच रुपये की बढ़ोतरी हो सकती है। बार-बार की गई बढ़ोतरी से प्रदेश के लोगों को महंगा सीमेंट खरीदना पड़ रहा है।
हिमाचल प्रदेश में सीमेंट के दाम फिर बढ़ सकते हैं। इसमें पांच रुपये की बढ़ोतरी हो सकती है। प्रदेश में बीते दो वर्ष के दौरान सीमेंट के दाम 50 रुपये प्रति बैग तक बढ़ चुके हैं। इससे निर्माण कार्यों की लागत में भारी बढ़ोतरी हुई है। सीमेंट के दामों में यह पहली बढ़ोतरी नहीं है। इससे पहले भी बीते कुछ महीनों में लगातार बढ़ोतरी हुई है। 18 जनवरी को 5 रुपये प्रति बैग की बढ़ोतरी हुई। 17 दिसंबर 2024 को 10 रुपये प्रति बैग कीमत बढ़ी थी, जब डीलरों का इंसेंटिव खत्म किया गया था। 9 सितंबर 2024 को 15 रुपये प्रति बैग की वृद्धि हुई। 23 अगस्त 2024 को 10 रुपये प्रति बैग दाम बढ़े। बार-बार की गई बढ़ोतरी से प्रदेश के लोगों को महंगा सीमेंट खरीदना पड़ रहा है।
प्रदेश में तीन प्रमुख सीमेंट कंपनियों के प्लांट संचालित होने के बावजूद हिमाचल के लोगों को पड़ोसी राज्यों की तुलना में महंगा सीमेंट खरीदना पड़ रहा है। उद्योग से जुड़े सूत्रों का कहना है कि कंपनियों ने दाम बढ़ाने की पूरी तैयारी कर ली है। इस वृद्धि का असर न केवल आम जनता पर बल्कि बिल्डरों और ठेकेदारों पर भी पड़ेगा। सीमेंट विक्रेता पवन बरूर ने बताया कि सीमेंट की कीमतें पांच रुपये प्रति बैग बढ़ सकती हैं। हालांकि, इसके पीछे का कारण स्पष्ट नहीं है।
मौजूदा समय में अंबुजा सीमेंट करीब 460 रुपये, एसीसी सुरक्षा 450 रुपये और एसीसी गोल्ड 490 रुपये प्रति बैग बिक रहा है। वहीं अगर पांच रुपये बढ़ते हैं तो फिर यह बिलासपुर में 495 रुपये तक प्रति बैग दाम होंगे। वहीं अन्य जिलों में दाम और ज्यादा होंगे। बताया जा रहा है कि यह दाम केवल हिमाचल में ही बढ़ रहे हैं। जबकि पड़ोसी राज्यों पर इसका कोई असर नहीं है। बताते चलें कि सीमेंट दरों में वृद्धि से आवासीय और व्यावसायिक निर्माण कार्य महंगे हो जाएंगे, जिससे नए घरों और इमारतों की लागत बढ़ेगी। वहीं, सड़क, पुल और सरकारी इमारतों के निर्माण की लागत बढ़ने से विकास कार्यों की गति प्रभावित हो सकती है।