हिमाचल में 22 जनवरी को सार्वजनिक अवकाश घोषित करे सुक्खू सरकार’, जयराम ठाकुर ने उठाई मांग

जयराम ठाकुर ने 22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा समारोह से पहले हिमाचल में भी सार्वजनिक अवकाश घोषित करने की मांग की है। उन्होंने एक बयान जारी कर कहा कि जनभावना को ध्यान में रखते हुए राज्य सरकार को 22 जनवरी को छुट्टी घोषित करने पर भी विचार करना चाहिए। लाखों परिवारों की आस्था और श्रद्धा और आशीर्वाद को देखते हुए यह एक बड़ा निर्णय होगा।हिमाचल के पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने 22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा समारोह से पहले हिमाचल में भी सार्वजनिक अवकाश घोषित करने की मांग की है। उन्होंने एक बयान जारी कर कहा कि जनभावना को ध्यान में रखते हुए, राज्य सरकार को 22 जनवरी को छुट्टी घोषित करने पर भी विचार करना चाहिए। लाखों परिवारों की आस्था और श्रद्धा और आशीर्वाद को देखते हुए यह एक बड़ा निर्णय होगा।
इन राज्यों में की गई छुट्टी
केंद्र और कई भाजपा शासित राज्यों ने भी 22 जनवरी को पूरे दिन और आधे दिन की छुट्टी करने की घोषणा की है। इसी को लेकर हिमाचल के पूर्व सीएम ने सुक्खू सरकार से छुट्टी करने की डिमांड की है। हरियाणा सरकार ने भी प्राण प्रतिष्ठा के चलते स्कूल बंद रखने की घोषणा की है। वहीं इस दिन ड्राई डे भी रहेगा। साथ ही उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और गोवा में भी छुट्टी घोषित कर दी गई है।