हिमाचल विधानसभा उपचुनाव : आज शाम थमेगा चुनावी शोर, 10 जुलाई को मतदान
आज शाम थमेगा चुनावी शोर
नालागढ़, हमीरपुर और देहरा में 10 जुलाई को होने वाले उपचुनावों के लिए सोमवार शाम को चुनावी शोर थम जाएगा। शाम पांच बजे के बाद राजनीतिक दल रैलियां-जनसभाएं नहीं कर पाएंगे। हालांकि डोर टू डोर प्रचार जारी रहेगा। हमीरपुर, नालागढ़ और देहरा में उपचुनावों के लिए निर्वाचन विभाग ने तैयारी पूरी कर ली है। बुधवार को तीन विधानसभा क्षेत्रों के 315 मतदान केंद्रों पर सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक मतदान होगा।
छह बजे के बाद भी जितने लोग मतदान कक्ष के बाहर कतार में लगे होंगे वह सभी मतदान करेंगे। निर्वाचन विभाग ने देहरा में 100, हमीरपुर में 94 और नालागढ़ में 121 मतदान केंद्र स्थापित किए गए हैं। 21 जून 2024 को जारी मतदाता सूचियों के तहत उपचुनावों में कुल 2,59,340 मतदाता मतदान करेंगे। इनमें सबसे अधिक मतदाता नालागढ़ में हैं।
कहां कितने वोटर
नालागढ़ में सबसे अधिक 94,755 मतदाता हैं। देहरा में 86520 और हमीरपुर में 78,065 मतदाता मतदान करेंगे।