हिमाचल विधानसभा शीतकालीन सत्र 2024: 16 दिसंबर को तपोवन का दौरा करेंगे विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया
HP Assembly Winter Session 2024: 16 दिसंबर को तपोवन का दौरा करेंगे विस अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया
हिंदी टीवी न्यूज़, शिमला Published by: Megha Jain Updated Fri, 13 Dec 2024
16 दिसंबर को हिमाचल प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया तपोवन विधानसभा परिसर का दौरा करेंगे। इस दौरान वे मरम्मत कार्यों का निरीक्षण करेंगे।
हिमाचल प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया 16 दिसंबर, 2024 को सुबह 11:30 बजे तपोवन विधानसभा परिसर का दौरा करेंगे। पठानिया तपोवन विधानसभा परिसर में चल रहे मरम्मत कार्यों का निरीक्षण करेंगे और जिला प्रशासन द्वारा शीतकालीन सत्र के लिए की जा रही सुरक्षा व्यवस्था का भी जायजा लेंगे।
इस अवसर पर जिला कांगड़ा के सभी वरिष्ठ अधिकारी भी परिसर में मौजूद रहेंगे। हिमाचल प्रदेश विधानसभा सचिवालय के कुछ अधिकारी व कर्मचारी सत्र की तैयारियों के दृष्टिगत पिछले कल ही शिमला से धर्मशाला के लिए कूच कर चुके हैं। ई-विधान प्रणाली के बंद होने के कारण इस बार विधानसभा सचिवालय तपोवन में प्रवेश पास ऑनलाइन के बजाय ऑफ लाइन (हस्तलिखित) तैयार किए जा रहे हैं। इस बार हम ई-विधान प्रणाली छोड़कर राष्ट्रीय ई-विधान ऐप्लिकेशन को अपनाने जा रहे हैं जिसका कार्य लगातार चल रहा है। जैसे ही कार्य पूर्ण होता है हम फिर से ऑफलाइन से ऑनलाइन मोड पर आ जाएंगे।
तपोवन विधानसभा सचिवालय में कार्यालय 14 व 15 दिसंबर को खुला रहेगा और प्रवेश पत्र बनाने का कार्य सुचारू रूप से चलता रहेगा। विधानसभा सत्र से संबंधित विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारी इन दिनों अपने प्रवेश पत्र विधानसभा सचिवालय जाकर बना सकते हैं। 15 व 16 को विधानसभा के सभी अधिकारी व कर्मचारी जिन्हें शीतकालीन सत्र के लिए शिमला से धर्मशाला के लिए तैनात किये गया है धर्मशाला पहुंच जाएंगे। विधानसभा अध्यक्ष ने जिला कांगड़ा प्रशासन को निर्देश दिए हैं कि माननीय सदस्यों के ठहरने हेतु समय रहते माकुल इंतजाम किए जाएं। इसके अतिरिक्त उनके स्टॉफ को नजदीक के होटलों में ठहरने की व्यवस्था भी सुनिश्चित की जाए।