हिमाचल: विधायक दीपराज ने साढ़े 12 लाख में लिया एचपी 30 बी 0001 नंबर
परिवहन विभाग की ओर से चार वीआईपी नंबरों के लिए की गई ऑनलाइन नीलामी में सुजानपुर के प्रदीप सिंह ने 16 लाख रुपये में एचपी 84-0001 नंबर खरीदा है।हिमाचल परिवहन विभाग की ओर से चार वीआईपी नंबरों के लिए की गई ऑनलाइन नीलामी में सुजानपुर के प्रदीप सिंह ने 16 लाख रुपये में एचपी 84-0001 नंबर खरीदा है। वहीं करसोग के भाजपा विधायक दीपराज ने साढ़े 12 लाख रुपये में एचपी 30 बी 0001 नंबर लिया है। धर्मशाला के नेकराम ने साढ़े 8, कुमारसैन के नितिन गोयल ने भी साढ़े 8 लाख रुपये की बोली लगाकर वीआईपी नंबर खरीदा है। परिवहन विभाग को इससे 45 लाख 50 हजार रुपये की कमाई हुई है। आरएलए सुजानपुर, कुमारसैन, धर्मशाला और करसोग में यह सीरिज खोली गई है।विभाग के अनुसार आरंभिक पंजीकरण दो हजार रुपये में होता है।
यह राशि वापस नहीं होती है। बोली के न्यूनतम मूल्य की 30 फीसदी राशि जो डेढ़ लाख बनती है, जमा करानी होती है। विभाग आनलाइन बोली से अब तक 11 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर चुका है। परिवहन विभाग ने 3155 फैंसी नंबर अलाॅट किए हैं। 0001 नंबर पहले सरकारी गाड़ी के लिए आरक्षित था। विभाग ने नियम बदलकर यह नंबर अलॉट करना शुरू कर दिया है। परिवहन विभाग के निदेशक अनुपम कश्यप ने बताया कि आनलाइन बोली से परिवहन विभाग को करोड़ों रुपये की आय हो रही है। ऑनलाइन नंबर आवंटन करने में पारदर्शिता बरती जा रही है।