हिमाचल सरकार को 900 करोड़ रुपये के कर्ज की केंद्र से मंजूरी

हिमाचल: 900 करोड़ रुपये का कर्ज लेगी राज्य सरकार, केंद्र से मिली मंजूरी
हिंदी टीवी न्यूज़, शिमला Published by: Megha Jain Updated Thu, 03 Apr 2025
प्रदेश सरकार 900 करोड़ रुपये का और कर्ज लेगी। वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए यह पहला कर्ज होगा। इसके लिए केंद्र सरकार की मंजूरी ले ली गई है।
हिमाचल प्रदेश सरकार 900 करोड़ रुपये का और कर्ज लेगी। वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए यह पहला कर्ज होगा। इसके लिए केंद्र सरकार की मंजूरी ले ली गई है। ऋण 10 साल की अवधि यानी 4 अप्रैल 2035 तक चुकता करना होगा। सचिव वित्त अभिषेक जैन ने इसकी अधिसूचना जारी की है। अधिसूचना में स्पष्ट किया गया है कि यह ऋण हिमाचल प्रदेश में विकास कार्यों पर खर्च किया जाएगा।