हिमाचल: 25 साल बाद तैयार हुआ पार्वती जलविद्युत प्रोजेक्ट, 10 राज्य होंगे रोशन

Himachal: ढाई दशक बाद पार्वती जलविद्युत प्रोजेक्ट चरण-दो तैयार, 10 राज्य होंगे रोशन
हिंदी टीवी न्यूज़, कुल्लू Published by: Megha Jain Updated Wed, 26 Mar 2025
कुल्लू की सैंज घाटी में 800 मेगावाट की पार्वती जलविद्युत परियोजना चरण-दो बनकर तैयार हो गई है।
हिमाचल प्रदेश के जिला कुल्लू की सैंज घाटी में 800 मेगावाट की पार्वती जलविद्युत परियोजना चरण-दो बनकर तैयार हो गई है। करीब ढाई दशक बाद तैयार हुआ यह प्रोजेक्ट हिमाचल समेत 10 राज्यों को रोशन करेगा। प्रोजेक्ट में उत्पादन को लेकर ट्रायल शुरू कर दिया गया है, जो अप्रैल के पहले हफ्ते तक चलेगा। ट्रायल सफल रहने के बाद इसके उद्घाटन की तिथि तय की जाएगी। उद्घाटन के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हिमाचल आ सकते हैं। प्रबंधन पीएम से इसका उद्घाटन करवाने के लिए तैयारियों में जुटा हुआ है। प्रोजेक्ट में 15 मार्च से ट्रायल शुरू हुआ है।