हिमाचल: 78 स्कूल और 16 कॉलेज होंगे मर्ज, कैबिनेट में जाएगा प्रस्ताव

हिमाचल: विद्यार्थियों की कम संख्या वाले 78 स्कूल, 16 काॅलेज होंगे मर्ज, कैबिनेट बैठक में जाएगा प्रस्ताव
हिंदी टीवी न्यूज़, शिमला Published by: Megha Jain Updated Sat, 22 Feb 2025
प्रदेश में विद्यार्थियों की कम संख्या वाले 78 स्कूल और 16 कॉलेज मर्ज होंगे। शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर की अध्यक्षता में सचिवालय में हुई 3 विभागीय बैठक में यह सहमति बनी है।
हिमाचल प्रदेश में विद्यार्थियों की कम संख्या वाले 78 स्कूल और 16 कॉलेज मर्ज होंगे। शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर की अध्यक्षता में सचिवालय में हुई 3 विभागीय बैठक में यह सहमति बनी है। अंतिम मंजूरी के लिए प्रस्ताव कैबिनेट बैठक में भेजा जाएगा। 20 विद्यार्थियों की संख्या वाले 49 हाई और 25 विद्यार्थियों की संख्या वाले 29 वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल नए शैक्षणिक सत्र से पहले मर्ज किए जाएंगे। 100 विद्यार्थियों की संख्या वाले 16 डिग्री कॉलेज बंद कर दिए जाएंगे। बैठक में स्कूल और कॉलेजों में कार्यरत सरप्लस शिक्षकों के युक्तिकरण के तहत तबादले करने का फैसला भी लिया गया।
प्रदेश के 16 कॉलेजों में बीते कुछ वर्षों से विद्यार्थियों की संख्या नहीं बढ़ रही है। ऐसे में अब सरकार ने कम विद्यार्थियों की संख्या वाले कॉलेजों को बंद करने का फैसला लिया है। बंद होने वाले कॉलेजों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों को नजदीकी संस्थानों में शिफ्ट किया जाएगा। प्रवक्ताओं, गैर शिक्षकों को आवश्यकता वाले कॉलेजों में स्थानांतरित किया जाएगा। मुख्यालयों व शहरों के कॉलेजों में दूरदराज क्षेत्रों के कॉलेजों के मुकाबले विद्यार्थियों की की संख्या बेहतर है। ऐसे में सस्कार गुणात्मक शिक्षा देने के लिए ऐसे कॉलेजों को बंद करने जा रही है, जहां बीते कुछ वर्षों से विद्यार्थियों के दाखिले नहीं बढ़ रहे हैं और जहां विद्यार्थियों की संख्या 100 से कम है।