हिमाचल: IIT मंडी ने बनाई कृत्रिम त्वचा, ताप-दबाव महसूस होगा

उपलब्धि: हिमाचल के आईआईटी मंडी ने बनाई कृत्रिम त्वचा, ताप-दबाव होगा महसूस
हिंदी टीवी न्यूज़, मंडी Published by: Megha Jain Updated Tue, 25 Feb 2025
आईआईटी मंडी के शोधकर्ताओं ने दो साल की मेहनत के बाद कृत्रिम त्वचा विकसित करने में कामयाबी हासिल की है।
हिमाचल प्रदेश के आईआईटी मंडी के शोधकर्ताओं ने दो साल की मेहनत के बाद कृत्रिम त्वचा विकसित करने में कामयाबी हासिल की है। डिजिटल स्किन तापमान, दबाव और सतह समेत अन्य अनुभव करवाएगी। डिजिटल स्किन स्कूल ऑफ कंप्यूटिंग एवं इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग के सहायक प्रोफेसर श्रीकांत और उनके साथ 12 लोगों की टीम ने बनाई है। किसी हादसे में हाथ गंवा चुके लोगों के लिए यह कारगर साबित होगी। हाथ की जगह रोबोट लगा सकते हैं।
ऐसे मिलेगी मदद
रोबोट दिमाग के अनुसार निर्णय नहीं ले सकता है। यह नहीं बता पाएगा कि आब्जेक्ट गर्म है या ठंडा। जबकि डिजिटल स्किन के माध्यम से यह सब संभव हो पाएगा। किसी भी चीज को छूकर यह पता लगा पाएगी कि तापमान कैसा है, प्रेशर कितना चाहिए। सतह खुरदरी है या मुलायम। दो साल से इस डिजिटल स्किन पर काम चल रहा है और मौजूदा समय में भी इस स्किन को और बेहतर बनाने का काम किया जा रहा है।