हिमाचल: PM मोदी को 26 साल पहले इस शख्स ने मनाली में करवाई थी पैराग्लाइडिंग, 2 मिनट की थी फ्लाइट

शिमला: हिमाचल में इंटरनेशनल फ्लाइंग फेस्टिवल शुरू हो गया है। हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने इसका शुभारंभ किया। इस फ्लाइंग फेस्टिवल में भारत के अलावा स्विटजरलैंड, फ्रांस, जर्मनी सहित कई यूरोपियन देशों के करीब 120 पैराग्लाइडर पायलट भाग ले रहे हैं। शिमला के जुन्गा में पहली बार इस तरह की चैम्पियनशिप का आयोजन किया जा रहा है। फ्लाइंग फेस्टिवल में विशेष रूप से भाग लेने के लिए पैराग्लाइडर रोशन लाल भी पहुंचे। रोशन लाल ने जानकारी देते हुए बताया कि उन्होंने साल 1997 में करीब 26 साल पहले नरेंद्र मोदी को मनाली के सोलंग नाला में पैराग्लाइडिंग कराई थी। उस वक्त वे हिमाचल बीजेपी के प्रभारी थे। उन्होंने कहा कि यह उनके लिए एक अच्छा अनुभव था। उन्होंने बताया कि फ्लाइट करीब 2 मिनट की थी।
साल 1991 में पैराग्लाइडिंग की शुरुआत करने वाले रोशन लाल ने बताया कि साल 1997 में नरेंद्र मोदी ने जब पैराग्लाइडिंग की थी तब वे इसे लेकर खासे उत्साहित थे। उस वक्त भी वह चाहते थे कि हिमाचल प्रदेश में एडवेंचर स्पोर्ट को बढ़ावा दिया जाए। हालांकि उस वक्त एडवेंचर स्पोर्ट्स को लेकर ज्यादा बात नहीं होती थी। आज करीब 26 साल बाद हम देख रहे हैं कि पूरे प्रदेश भर में एडवेंचर स्पोर्ट्स को बढ़ावा मिल रहा है। हालांकि प्रधानमंत्री बनने के बाद रोशन लाल नरेंद्र मोदी से मुलाकात नहीं कर सके हैं। रोशन लाल ने कहा कि साल 1991 में जब उन्होंने पैराग्लाइडिंग की शुरुआत की थी, तब लोग उन्हें पागल कहा करते थे। लेकिन, अब वक्त बदला है और पैराग्लाइडिंग को एडवेंचर स्पोर्ट्स के साथ-साथ स्वरोजगार से भी जोड़कर देखा जा रहा है। उन्होंने बताया कि देशभर में पूरे प्रदेश में पैराग्लाइडिंग को बढ़ावा देने की जरूरत है, ताकि जहां आने वाले पर्यटकों की आमद बढ़े और प्रदेश के युवाओं को भी रोजगार मिल सके।