IND W vs SL W: स्मृति-जेमिमा क्रीज पर

IND W vs SL W: भारत का स्कोर एक विकेट पर 50 रन के पार, स्मृति-जेमिमा क्रीज पर, फाइनल में शेफाली फेल
Live Cricket Score Today, Asian Games 2023 Cricket Final India vs Sri Lanka Women : 19वें एशियाई खेलों में आज भारतीय महिला क्रिकेट टीम का फाइनल में सामना श्रीलंका से है। टीम इंडिया पहली बार स्वर्ण पदक अपने नाम करना चाहेगी। भारत ने पहले सेमीफाइनल में बांग्लादेश को आठ विकेट से हराया था, जबकि श्रीलंका ने दूसरे सेमीफाइनल में गत विजेता पाकिस्तान को छह विकेट से हराकर फाइनल का टिकट कटाया था। कांस्य पदक के मैच में बांग्लादेश की टीम ने पाकिस्तान को हरा दिया। स्वर्ण पदक के मुकाबले में भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया।
IND vs SL : मंधाना-जेमिमा ने संभाली पारी
10 ओवर के बाद भारत ने एक विकेट गंवाकर 59 रन बना लिए हैं। फिलहाल जेमिमा रोड्रिग्स 17 गेंदों में 22 रन और स्मृति मंधाना 28 गेंदों में 27 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रही हैं। दोनों के बीच 40+ रन की साझेदारी हो चुकी हैं।
IND vs SL : पावरप्ले खत्म
छह ओवर यानी पावरप्ले खत्म होने के बाद भारत ने एक विकेट गंवाकर 35 रन बना लिए हैं। फिलहाल स्मृति मंधाना 15 गेंदों में 20 रन और जेमिमा रोड्रिग्स छह गेंदों में पांच रन बनाकर बल्लेबाजी कर रही हैं। सुगंदिका ने शेफाली को स्टंप आउट कराया। वह नौ रन बना सकीं।
IND vs SL : भारत को पहला झटका
भारतीय टीम को चौथे ओवर में 16 के स्कोर पर पहला झटका लगा। सुगंदिका कुमारी ने शेफाली वर्मा को विकेटकीपर संजीवनी के हाथों स्टंप कराया। शेफाली ने 15 गेंदों में नौ रन की पारी खेली। चार ओवर के बाद भारत का स्कोर एक विकेट पर 17 रन है। फिलहाल जेमिमा रोड्रिग्स और स्मृत मंधाना क्रीज पर हैं।
IND vs SL: भारत की बल्लेबाजी शुरू
भारतीय ओपनर्स स्मृति मंधाना और शेफाली वर्मा क्रीज पर हैं। इन दोनों से बड़ी पारी की उम्मीद है।
ND vs SL : दोनों टीमें इस प्रकार हैं
भारत: स्मृति मंधाना, शेफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), ऋचा घोष (विकेटकीपर), दीप्ति शर्मा, देविका वैद्य, अमनजोत कौर, पूजा वस्त्राकर, तितास साधु, राजेश्वरी गायकवाड़।
श्रीलंका: चमारी अटापट्टू (कप्तान), अनुष्का संजीवनी (विकेटकीपर), विशमी गुणरत्ने, नीलाक्षी डी सिल्वा, हासिनी परेरा, ओशादी रणसिंघे, इनोका राणावीरा, कविशा दिलहारी, उदेशिका प्रबोधनी, सुगंधिका कुमारी, इनोशी प्रियदर्शनी।
IND vs SL: भारत ने जीता टॉस, पहले बल्लेबाजी का फैसला
19वें एशियाई खेलों के स्वर्ण पदक के मैच में भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया है। टीम इंडिया में नियमित कप्तान हरमनप्रीत कौर की वापसी हुई है। वह दो मैचों का निलंबन झेलने के बाद वापसी कर रही हैं। क्वार्टर फाइनल और सेमीफाइनल में स्मृति मंधाना ने कप्तानी की थी।
IND vs SL : निलंबन के बाद वापसी करेंगी हरमनप्रीत
भारतीय टीम की नियमित कप्तान हरमनप्रीत कौर दो मैचों के निलंबन के कारण यह मुकाबला भी नहीं खेल पाईं। हरमनप्रीत को कुछ महीने पहले एक सीरीज में बांग्लादेशी अंपायरिंग की आलोचना करने और खराब आचरण के लिए आईसीसी ने निलंबित किया था। क्वार्टर फाइनल और सेमीफाइनल मैच नहीं खेलकर हरमनप्रीत ने अपनी सजा पूरी कर ली है और वह खिताबी मुकाबले में वापसी करेंगी।
IND vs SL : वस्त्रकार ने दिए शुरुआती झटके
वस्त्रकार को भारतीय टीम की रवानगी के ठीक पहले टीम में चोटिल अंजलि सरवानी की जगह शामिल किया गया था। वस्त्रकार ने बांग्लदेश की टीम को शुरुआती झटके दिए। बांग्लादेश का जब खाता भी नहीं खुला था तब वस्त्रकार ने उनकी सलामी बल्लेबाज शाती रानी (0) को पहली ही गेंद पर आउट करके बेहतरीन शुरुआत की। उन्होंने इसी ओवर में शमीमा सुल्ताना (0) को पगबाधा आउट किया जबकि शोभना मोस्तारी (8) भी टिक नहीं सकी। पहले तीन ओवर में तीन विकेट लेकर पूजा ने भारत का शिकंजा कस दिया। टिटास ने उनका बखूबी साथ देते हुए सोरना अख्तर (0) को बोल्ड किया। बीच के ओवरों में स्पिनरों ने बल्लेबाजों को खुलकर खेलने नहीं दिया। कुछ बल्लेबाजों के रनआउट होने से बांग्लादेश की मुश्किलें और बढ़ गई थी।
IND vs SL : बांग्लादेश को आसानी से हराया था
पूजा ने टी-20 प्रारूप में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया और उनकी मदद से बांग्लादेश की टीम 17.5 ओवर में 51 रन पर ही ढेर हो गई। यह टीम का भारत के खिलाफ न्यूनतम स्कोर है। जवाब में भारतीय टीम ने 8.2 ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर लिया। टीम ने दो विकेट पर 52 रन बनाकर 70 गेंद शेष रहकर जीत दर्ज की। कनिका आहूजा (नाबाद 1) और जेमिमा रोड्रिग्स (नाबाद 20) ने टीम को जीत तक पहुंचाया। भारत ने कप्तान स्मृति मंधाना (07) और शेफाली वर्मा (17) के विकेट गंवाए।
इससे पहले बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया जो उसका गलत साबित हुआ। बांग्लादेश के खिलाफ वस्त्रकार और टिटास साधु ने नई गेंद से कहर बरपाते हुए बल्लेबाजों के बल्लेबाजों को खुलकर खेलने नहीं दिया। सिर्फ कप्तान निगार सुल्ताना (12) ही दोहरे अंक तक पहुंच सकी। जबकि उनकी पांच बल्लेबाज खाता भी नहीं खोल पाईं।
IND vs SL : भारत को श्रीलंका से मिल सकती है कड़ी टक्कर
बाएं हाथ की तेज गेंदबाज पूजा वस्त्रकार (4/17) की शानदार गेंदबाजी की मदद से भारतीय महिला टीम ने रविवार को यहां एशियाई खेलों की क्रिकेट स्पर्धा के सेमीफाइनल में बांग्लादेश को आठ विकेट और 70 गेंद शेष रहते हरा दिया। भारतीय टीम ने पहली बार इन खेलों के फाइनल में प्रवेश किया। अब आज भारत फाइनल में स्वर्ण पदक के लिए श्रीलंका के खिलाफ खेलेगा। श्रीलंका ने दूसरे सेमीफाइनल में गत विजेता पाकिस्तान को छह विकेट से हराकर फाइनल का टिकट कटाया था।
IND W vs SL W : भारत का स्कोर एक विकेट पर 50 रन के पार, स्मृति-जेमिमा क्रीज पर, फाइनल में शेफाली फेल
नमस्कार! अमर उजाला के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है।19वें एशियाई खेलों में आज भारतीय महिला क्रिकेट टीम का फाइनल में सामना श्रीलंका से है। टीम इंडिया पहली बार स्वर्ण पदक अपने नाम करना चाहेगी। भारतीय टीम एशियाई खेलों में पहली बार हिस्सा ले रही है और अपने पहले ही खेलों में स्वर्ण पदक जीतकर इतिहास रचना चाहेगी। भारत ने पहले सेमीफाइनल में बांग्लादेश को आठ विकेट से हराया था, जबकि श्रीलंका ने दूसरे सेमीफाइनल में गत विजेता पाकिस्तान को छह विकेट से हराकर फाइनल का टिकट कटाया था। तीसरे स्थान यानी कांस्य पदक के मैच में बांग्लादेश की टीम ने पाकिस्तान को हरा दिया और पदक अपने नाम किया। फाइनल के लिए टॉस थोड़ी देर में होगा।