
एमसीडी कार्यालय पहुंचे प्रदर्शनकारी छात्र, धरने वाली जगह पर पुलिस बल तैनात
दिल्ली के राजेंद्र नगर में राव आईएएस कोचिंग सेंटर में हुए हादसे के बाद से छात्रों का प्रदर्शन जारी है। राजेंद्र नगर से लेकर मुखर्जी नगर तक छात्र प्रदर्शन कर रहे हैं। मिली जानकारी के मुताबिक, कोचिंग सेंटर के बाहर अभी भी छात्रों का प्रदर्शन चल रहा है। जिसे पुलिस हटा रही है। इसी के चलते यहां कड़ी सुरक्षा व्यवस्था और भारी पुलिस बल को तैनात किया गया है।
एमसीडी कार्यालय पहुंचे प्रदर्शनकारी छात्र
राजेंद्र नगर की घटना के बाद छात्रों का एक प्रतिनिधिमंडल बुधवार को एमसीडी कार्यालय पहुंचा। जहां एक छात्र ने बातचीत के दौरान कहा कि कुछ दिन पहले लाइब्रेरी में पानी भरने से हमारे दोस्तों की मौत हो गई थी। इसलिए, हम धरने पर बैठ गए। डीएम ने आज हमसे मुलाकात की और सुझाव दिया कि वह हमें एमसीडी कार्यालय में निदेशक से मिलवाएंगे। इसलिए, हम उनसे मिलने आए हैं। हम अपनी सभी शिकायतें और सवाल उठाएंगे और जवाब मांगेंगे।
प्रदर्शनकारी छात्रों से मिले एमसीडी के अतिरिक्त आयुक्त
एमसीडी के अतिरिक्त आयुक्त तारिक थॉमस ने 27 जुलाई को ओल्ड राजेंदर नगर में एक कोचिंग संस्थान के बेसमेंट में बारिश का पानी भर जाने के बाद तीन छात्रों की मौत के खिलाफ भूख हड़ताल पर बैठे प्रदर्शनकारी छात्रों से बातचीत की।