HP Politics: राजीव बिंदल बोले- चुनाव से पहले गारंटी, बाद में महंगाई देती है कांग्रेस
चुनाव से पहले गारंटी, बाद में महंगाई देती है कांग्रेस
भाजपा प्रदेशाध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने कहा कि कांग्रेस चुनाव के समय लोगों को गारंटियां देती है और चुनाव के बाद महंगाई का तोहफा। सरकार ने बिजली, पानी, डीजल और यातायात महंगा कर दिया है। गांव के लोगों का मुफ्त पानी बंद कर दिया है। अब हर महीने पानी का 100 रुपये बिल प्रति कनेक्शन वसूला जाएगा।
ग्रामीण इलाकों में 10 हजार पेयजल योजनाओं से 17 लाख उपभोक्ताओं को पानी की आपूर्ति हो रही है। इस फैसले से 17 लाख उपभोक्ता प्रभावित होंगे। डिपुओं में सरसों तेल 13 रुपये महंगा कर जनता पर बोझ डाला गया है। बिंदल ने कहा कि कांग्रेस ने सत्ता में आते ही डीजल पर 7 रुपये टैक्स बढ़कर जनता पर 2,500 करोड़ का बोझ डाल दिया।
एचआरटीसी की जनकल्याणकारी योजनाओं को एक-एक कर खत्म किया जा रहा है। बच्चों के रियायती बस पास महंगे कर दिए, पुलिस कर्मियों के निशुल्क सफर को खत्म कर दिया। बिजली दरों पर 19 फीसदी सेस बढ़ा दिया गया है, 125 यूनिट निशुल्क बिजली योजना बंद होने से करीब साढ़े दस लाख उपभोक्ता इस योजना से बाहर हो जाएंगे।पिछली भाजपा शासित जयराम ठाकुर की सरकार ने साल 2022 में 14 लाख उपभोक्ताओं को निशुल्क बिजली योजना से फायदा पहुंचा था, कांग्रेस ने 300 यूनिट मुफ्त बिजली का वादा किया था जो अब सपना ही बन कर रह गया है।