बुरी फंसी कंगना रनौत, अब विक्रमादित्य सिंह ने घेरा; कहा- हिमाचल के मुद्दों पर बात करें
बुरी फंसी कंगना रनौत, अब विक्रमादित्य सिंह ने घेरा
मंडी सांसद कंगना रनौत ने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू के दौरान विवादस्पद बयान दिया था। जिसके बाद से अब उनके इस बयान को लेकर जमकर राजनीति हो रही है।कंगना के बयान को लेकर भाजपा ने किनारा कर लिया तो वहीं दूसरी तरफ विपक्ष लगातार हमलावर है। वहीं, अब कंगना के बयान को लेकर हिमाचल के पीडब्लूडी मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने हमला बोला है।
क्या बोले विक्रमादित्य सिंह?
हिमाचल सरकार के पीडब्लूडी मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने मंडी सांसद कंगना रनौत के बयान को लेकर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि कंगना रनौत द्वारा दिया गया बयान उनके बौद्धिक दिवालियापन को दर्शाता है। जिस तरह से उन्होंने अपनी ही सरकार की विदेश नीति पर बिना जानकारी के सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा कि अमेरिका और चीन हरियाणा में हस्तक्षेप कर रहे हैं, मैं विदेश मंत्री एस जयशंकर से पूछना चाहता हूं कि वह इस बारे में क्या सोचते हैं।विक्रमादित्य ने कहा कि मैं कंगना को कहना चाहूंगा कि उन्हें इन सभी मुद्दों के बजाय, हिमाचल से संबंधित मुद्दों के बारे में अधिक बोलना चाहिए जिसके लिए उन्हें चुना गया है।