Manimahesh yatra: श्रद्धालुओं के चंबा चौगान में डेरा डाल कर पूजा अर्चना का दौर जारी
Manimahesh yatra: शाही स्नान के लिए भर गया चौगान
हिंदी टीवी न्यूज, कुल्लू Published by: Megha jain Updated Wed, 04 Sep 2024
चंबा। राधाष्टमी के शाही स्नान के पावन मौके पर मणिमहेश की पवित्र डल में आस्था की डुबकी लगाने के लिए भद्रवाह से श्रद्धालुओं की आवाजाही का सिलसिला एक बार फिर से आरंभ हो गया है। श्रद्धालुओं के चंबा चौगान में छडिय़ों सहित डेरा डाल कर पूजा अर्चना का दौर जारी रखने से पूरा शहर भक्ति रस में डूब गया है। श्रद्धालुओं के जत्थे रात्रि विश्राम को चौगान में रुकने के बाद आगामी सफर पर रवाना हो रहे हैं। चंबा में रोजाना सैकड़ों की तादाद में भद्रवाह के श्रद्धालु पैदल और वाहनों के जरिए पहुंच रहे हैं।
प्रशासन के मुताबिक शाही स्नान के दौरान बड़े वाहनों की आवाजाही के लिए दिशा-र्निदेश जारी किए जाएंगे। कुछ समय के लिए परियोजनाओं के बड़े वाहनों को रोका जा सकता है। इनके लिए समयसारिणी भी तय की जा सकती है। भरमौर प्रशासन ने तैयारियों को लेकर ये संकेत दिए हैं। हाईवे के किनारे भवन निर्माण सामग्री फेंकने वालों पर भी प्रशासन की नजर रहेगी। इसके लिए लोक निर्माण विभाग को निर्देश जारी किए जाएंगे। हाईवे पर लूणा, राख और पट्टी में अवैध तरीके से वाहन खड़ा करने वाले चालकों पर भी शिकंजा कसा जाएगा।