Haryana Election News: महेंद्रगढ़ से भाजपा की टिकट पर असमंजस की स्थिति बरकरार
Haryana Election News: महेंद्रगढ़ से भाजपा की टिकट पर असमंजस की स्थिति बरकरार, रामबिलास शर्मा करेंगे नामांकन
हिंदी टीवी न्यूज, महेंद्रगढ़ (हरियाणा) Published by:Megha Jain Updated Wed
कार्यकर्ताओं का कहना है कि आज नामांकन किया जाएगा। लेकिन अभी टिकट को लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई है। हवन के उपरांत कार्यकर्ताओं के संबोधन के बीच ही नामांकन के लिए सात सदस्यों की कमेटी बना दी जो लघु सचिवालय में नामांकन की प्रक्रिया पूरी कराएगी।
हरियाणा की सबसे हॉट सीट महेंद्रगढ़ विधान सभा क्षेत्र से टिकट को लेकर अभी तक असमंजस की स्थिति दूर नहीं हो पाई है। वहीं दूसरी ओर बुधवार को पूर्व शिक्षामंत्री रामबिलास शर्मा ने सुबह 11 बजे पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ हवन किया। हवन के उपरांत कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व गृहमंत्री अमित शाह का गुणगान किया। हालांकि उन्होंने अभी तक निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में नामांकन करने के लिए कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।
कद्दावर अंतिम समय तक पार्टी की टिकट के लिए इंतजार कर रहे हैं। हालांकि कार्यकर्ताओं का कहना है कि आज नामांकन किया जाएगा। लेकिन अभी टिकट को लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई है। हवन के उपरांत कार्यकर्ताओं के संबोधन के बीच ही नामांकन के लिए सात सदस्यों की कमेटी बना दी जो लघु सचिवालय में नामांकन की प्रक्रिया पूरी कराएगी। जयराम सदन से राव तुलाराम चौक तक कार्यकर्ताओं के काफिले के साथ रवाना होंगे। उम्मीद है कि प्रो. रामबिलास शर्मा तीन बजे से पूर्व ही नामांकन पत्र दाखिल कर देंगे।
इसी बीच हरियाणा सरकार मुख्य सचिव कार्यालय राजनीतिक और संसदीय मामले विभाग राजनीतिक शाखा की ओर से गत चार सितंबर को रामबिलास शर्मा, उनके बेटे गौतम शर्मा सहित अन्य के खिलाफ कार्रवाई के लिए जारी किया गया पत्र भी बुधवार को जमकर वायरल हो रहा है। इस पत्र में बाघोत निवासी नीलम शर्मा पत्नी कैलाशचंद शर्मा निवासी बाघोत की ओर से शिकायत का हवाला दिया गया है। वहीं इस पत्र को लेकर प्रो. रामबिलास शर्मा के पुत्र गौतम शर्मा ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए इसे एक षड़यंत्र बताया है। उनका कहना है कि यह पुरानी चीजें चुनाव के समय हमारे खिलाफ षड़यंत्र के तहत उछाली जा रही हैं। यह शिकायतें बेबुनियाद हैं।