Himachal: उपजे हालात के बाद मंडी में तनाव, आज आधा दिन शिमला के बाजार बंद
Himachal: उपजे हालात के बाद मंडी में तनाव, अतिरिक्त पुलिस बल रहेगा तैनात, आज आधा दिन शिमला के बाजार बंद
हिंदी टीवी न्यूज, मंडी/पांवटा साहिब/धर्मशाला/सोलन Published by: Megha Jain Updated Thu, 12 Sep 2024
प्रदेश के जिला मुख्यालय मंडी में मस्जिद में अवैध निर्माण के विरोध में हुए प्रदर्शन के बाद उपजे हालात को देखते हुए मंडी शहर में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात रहेगा।
हिमाचल प्रदेश के जिला मुख्यालय मंडी में मस्जिद में अवैध निर्माण के विरोध में हुए प्रदर्शन के बाद उपजे हालात को देखते हुए मंडी शहर में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात रहेगा। इसके अलावा पुलिस ने गश्त भी बढ़ा दी गई है। इस प्रदर्शन के बाद सुरक्षा एजेंसियां भी सतर्क हो गई हैं और लगातार इनपुट जुटा रही हैं। विरोध प्रदर्शन के बाद विशेष समुदाय के लोग सत्यापन और पंजीकरण के लिए बुधवार को शहरी पुलिस चौकी में पहुंचे।
इस पूरे मामले की गंभीरता को देखते हुए मंडी पुलिस कानून व्यवस्था पुख्ता रखने के लिए योजना बना रही है। ताकि किसी भी तरह की अप्रिय घटना न हो। मस्जिद में अवैध निर्माण को लेकर आयुक्त के न्यायालय में सुनवाई हो रही है। इस मामले में गठित सब कमेटी 12 सितंबर यानि आज रिपोर्ट पेश करेगी। इस रिपोर्ट में क्या खुलासा होगा, इसके बाद भी माहौल गरमाने के आसार हैं। ऐसे में पुलिस पहले से ही पुख्ता इंतजाम करने में जुट गई है।
प्रदर्शनकारी गोपाल कपूर ने विशेष समुदाय के लोगों को अधिक किराये के लालच में मकान देने का आरोप लगाया। इसके बाद बुधवार को समुदाय विशेष के लोग पंजीकरण करवाने के लिए पहुंचे। नगर निगम मंडी के एसडीओ एचसी जस्वाल ने बताया कि सब कमेटी अपनी रिपोर्ट वीरवार को आयुक्त को सौंपेगी।
कानून एवं सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता करने के लिए योजना बनाई गई है। पुलिस फोर्स तैनात रहेगी। कहां कितना पुलिस बल तैनात रहेगा, यह जानकारी साझा नहीं की जा सकती है। हर तरह से पुलिस सतर्क है। -साक्षी वर्मा, एसपी मंडी
शिमला के एसपी संजीव गांधी ने कहा कि हमने सभी से अपील की थी कि शांति बनाए रखी जाए। धारा 163 के तहत प्रावधान लागू किए गए। हमने उन लोगों के साथ भी बैठक की जो इस मामले में हितधारक होने का दावा करते हैं। उन्होंने आश्वासन दिया था कि सब कुछ शांतिपूर्ण होगा, लेकिन कल सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाया गया और बैरिकेड्स तोड़े गए। पहले से ही योजनाबद्ध तरीके से पथराव हुआ। पुलिसकर्मी भी घायल हुए हैं। हमने कानून के तहत काम किया। शांति तुरंत बहाल हो गई। नागरिक अपने दैनिक जीवन में व्यस्त हैं। हम फिर से दोहराते हैं कि हम सभी को संविधान और कानून पर भरोसा रखना चाहिए। पथराव में कुछ पुलिसकर्मी घायल हुए हैं। इसकी जांच होगी।