Shimla: शिमला के फ्लाइंग फेस्टिवल में बताैर मुख्य अतिथि पहुंचे द ग्रेट खली
Shimla: शिमला के फ्लाइंग फेस्टिवल में बताैर मुख्य अतिथि पहुंचे द ग्रेट खली, प्रशंसकों के साथ खिंचवाई फोटो
हिंदी टीवी न्यूज,शिमला Published by: Megha Jain Updated Fri, 18 Oct 2024
राजधानी से सटे जुन्गा क्षेत्र के द ग्लाइड इन साइट पर शिमला फ्लाइंग फेस्टिवल के तीसरे दिन शुक्रवार को द ग्रेट खली और ग्रामीण विकास मंत्री अनिरुद्ध सिंह फेस्टिवल में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की।
हिमाचल प्रदेश की राजधानी से सटे जुन्गा क्षेत्र के द ग्लाइड इन साइट पर शिमला फ्लाइंग फेस्टिवल के तीसरे दिन शुक्रवार को द ग्रेट खली और ग्रामीण विकास मंत्री अनिरुद्ध सिंह फेस्टिवल में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। इस दाैरान खली के फोटो खिंचवाने के लिए प्रशंसकों व स्थानीय लोगों में होड़ मची रही।
उधर, प्रतिभागी पायलटों ने टिक्कर साइट से पैराग्लाइडिंग के करतब दिखाकर दर्शकों को रोमांचित किया। पैराग्लाइडिंग के लिए विकसित हो रहे द ग्लाइड इन साइट में पर्यटकों सहित स्थानीय लोगों ने भी रुख किया। फेस्टिवल में देश के अलावा नेपाल के करीब 40 पायलट पहुंचे हैं। 19 अक्तूबर तक होने वाले फेस्टिवल में प्रदर्शनी भी लोगों को आकर्षित कर रही है। इस दौरान लोगों ने खाद्य, हस्तशिल्प, हथकरघा, फर्नीचर के उत्पादों की भी खरीदारी की।