M तो कांग्रेस का ही होगा’, Maharashtra चुनाव से पहले MVA में फूट
CM तो कांग्रेस का ही होगा’, Maharashtra चुनाव से पहले MVA में फूट! अब क्या करेगी उद्धव की पार्टी
Maharashtra elections 2024 महाराष्ट्र चुनाव से पहले एमवीए में फूट पड़ती दिख रही है। कांग्रेस ने सीएम पद पर दावा ठोका है। इस दावे के साथ ही गठबंधन में नया विवाद खड़ा हो गया है। चुनाव के एलान से पहले जब उद्धव ठाकरे ने सीएम फेस की घोषणा की मांग की थी तब उन्हें शांत कर दिया गया था लेकिन अब कांग्रेस ने नया बखेड़ा खड़ा कर दिया है।
HighLights
- कांग्रेस के दिग्गज ने सीएम पद को लेकर किया बड़ा दावा।
- कांग्रेस की मांग के साथ ही नया बखेड़ा खड़ा होने वाला है।
- Maharashtra elections 2024 महाराष्ट्र चुनाव में अब कुछ ही दिन बाकी हैं और सभी पार्टियां अपने उम्मीदवारों की जीत के दावे कर रहे हैं। महायुति जहां चुनाव बाद सीएम की घोषणा की बात कह रही है तो वहीं एमवीए में इस पद को लेकर फूट पड़ती दिख रही है।
कांग्रेस बोली- CM हमारा होगा
- दरअसल, चुनाव से पहले कांग्रेस ने सीएम पद पर दावा ठोका है। इस दावे के साथ ही गठबंधन में नया विवाद खड़ा हो गया है। चुनाव के एलान से पहले उद्धव ठाकरे ने सीएम फेस की घोषणा करने की मांग की थी, लेकिन तब शरद पवार और कांग्रेस ने इनकार करते हुए उद्धव को झटका दिया था। अब कांग्रेस की मांग के साथ ही नया बखेड़ा खड़ा होने वाला है।
पृथ्वीराज चव्हाण ने किया दावा
पूर्व सीएम और कांग्रेस नेता पृथ्वीराज चव्हाण ने दावा किया है कि अगर चुनाव में महाविकास अघाड़ी को जीत मिलती है तो सीएम कांग्रेस से ही होगा। इकनॉमिक्स टाइम्स से बातचीत में कहा कि उनसे आसएसएस के सीनियर नेता ने संपर्क किया था और भाजपा ज्वाइन करने का ऑफर दिया था, लेकिन उन्होंने मना करते हुए कहा था कि वो कांग्रेस में ही रहेंगे और उनकी पार्टी का ही सीएम बनेगा।