Uttarakhand: भाजपा ने संगठन के चुनाव आगे खिसकाए,..
Uttarakhand: भाजपा ने संगठन के चुनाव आगे खिसकाए,…30 नवंबर तक पार्टी ने सभी बूथों पर करना था कमेटियों का गठन
हिंदी टीवी न्यूज़, देहरादून Published by: Megha Jain Updated Thu, 28 Nov 2024
30 नवंबर तक भाजपा ने सभी बूथों पर कमेटियों का गठन करना था, लेकिन फिलहाल पार्टी ने संगठन के चुनाव आगे खिसका दिए हैं।
केदारनाथ उपचुनाव में जीत के बाद अब भाजपा ने शहरी निकायों के चुनाव की तैयारी शुरू कर दी है। अगले महीने निकाय चुनाव की प्रक्रिया शुरू होने की संभावना के चलते पार्टी ने अपने संगठन चुनाव भी टाल दिए हैं। जिला व मंडल समितियों के चुनाव जनवरी के दूसरे पखवाड़े में हो सकते हैं।
सबसे पहले पार्टी ने एससी-एसटी, ओबीसी और महिला और सामान्य वर्ग के हिसाब से टिकट के संभावित दावेदारों के नामों पर विचार करना शुरू कर दिया है। पिछले दिनों इसे लेकर सभी जिलाध्यक्षों के साथ बैठक में उनके निकाय क्षेत्रों में नामों पर चर्चा हुई। पार्टी ने नामों पर फीडबैक लेने के लिए प्रभारियों की पहले से तैनाती कर रखी है। सभी प्रभारी जिलों में जाकर नामों पर चर्चा कर रहे हैं।