Himachal Snowfall: बर्फबारी के बाद झूमे सैलानी, पर्यटन स्थलों पर बढ़ी रौनक
Himachal Snowfall: बर्फबारी के बाद झूमे सैलानी, पर्यटन स्थलों पर बढ़ी रौनक; ऑक्यूपेंसी में इजाफा
हिंदी टीवी न्यूज़, शिमला Published by: Megha Jain Updated Mon, 09 Dec 2024
ताजा बर्फबारी के बाद एकाएक सैलानियों की संख्या में भारी बढ़ोतरी हुई है। रविवार को देर शाम शिमला के रिज मैदान पर बर्फ के फाहे गिरते ही सैलानी झूम उठे।
हिमाचल प्रदेश में हुई ताजा बर्फबारी के बाद एकाएक सैलानियों की संख्या में भारी बढ़ोतरी हुई है। रविवार को देर शाम शिमला के रिज मैदान पर बर्फ के फाहे गिरते ही सैलानी झूम उठे। बर्फबारी के बाद आने वाले दिनों में प्रदेश के पर्यटन स्थलों पर सैलानियों का जमावड़ा लगने की उम्मीद है। हालांकि, निचले इलाकों के लोग बारिश और बर्फबारी का इंतजार करे रहे हैं। क्रिसमस से पहले हिमाचल में हुई बर्फबारी से पर्यटन कारोबार में बूम आने की उम्मीद है।
आने वाले दिनों में वीकेंड के अलावा हफ्ते के अन्य दिनों में भी सैलानियों की संख्या बढ़ने की उम्मीद है। रविवार को बर्फबारी के बाद कुफरी में सफेद चादर बिछ गई। शिमला की जाखू चोटी और रिज मैदान पर सहित अन्य क्षेत्रों में हल्की बर्फबारी के बाद सैलानियों ने खूब मस्ती की। शनिवार को शिमला और मनाली में 60 फीसदी, कसौली में 70 फीसदी, चायल और धर्मशाला में 40 फीसदी तक ऑक्यूपेंसी रही। माैसम विभाग की ओर से प्रदेश में आज भी बारिश-बर्फबारी का पूर्वानुमान है।
एचपीयू छात्रावासों में पहली बर्फबारी का रोमांच
राजधानी में इस सीजन की पहली बर्फबारी ने हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय (एचपीयू) के छात्रावासों में उत्साह का माहौल पैदा कर दिया। शाम के 9:30 बजे जैसे ही परिसर में बर्फ गिरनी शुरू हुई, छात्र-छात्राएं अपने कमरों से बाहर निकलकर बर्फबारी का आनंद लेने लगे। छात्र बर्फ में खेलते उन्होंने अपने दोस्तों के साथ तस्वीरें खिंचवाईं और इस पल को कैमरे में कैद किया। छात्रावासों के आसपास की पहाड़ियों और परिसर में जमी सफेद बर्फ ने प्राकृतिक सुंदरता को बढ़ा दिया। ठंड से बचने के लिए छात्र गर्म कपड़ों और जैकेट में लिपटे रहे। एचपीयू के छात्रों के लिए यह बर्फबारी एक यादगार अनुभव बन गई, जहां पढ़ाई के साथ-साथ प्रकृति के इस खूबसूरत नजारे का आनंद लेने का मौका मिला। बर्फ पड़ने के साथ ठंड को देखते हुए छात्र वापिस छात्रवास चले गए। जिसके बाद प्रदेश विश्वविद्यालय के परिसर के ऊपर बर्फ की चादर जम गई।
रिज पर फाहों में सैलानियों ने की मस्ती
शिमला जिले में रविवार शाम को अचानक मौसम ने करवट बदली। बर्फ के फाहे गिरने से बागवानों-किसानों को कृषि कार्य शुरू होने की उम्मीद जगी है। वहीं रिज पर सैलानियों ने बर्फ के फाहों के बीच जमकर मस्ती की। जिले के अधिकतर इलाकों में बारिश न होने के चलते रबी की फसल का कार्य रुका हुआ है। किसान बारिश का इंतजार कर रहे हैं। बारिश-बर्फबारी होने के बाद बगीचों में सर्दियों मे लगने वाले सेब सहित स्टोन फ्रूट की प्रक्रिया भी शुरू हो जाएगी। विशेषज्ञों का कहना है कि मौसम खुलने के बाद बागवान बगीचों में तौलिए बनाने की प्रक्रिया शुरू कर सकते हैं। उन्होंने कहा ज्यादा बारिश होने के बाद नए पौधे रोपने के लिए उपयुक्त नमी बन जाएगी। उनका कहना है कि तापमान एकदम नीचे आने से माइट, कैंकर, वूली एफिड से स्वयं ही निजात मिल जाएगी और किसी भी प्रकार के स्प्रे करने से बचें। कृषि विशेषज्ञों के अनुसार किसान खेतों में बारिश न होने के चलते रुके हुए बिजाई के कार्य को शुरू कर सकते हैं। मटर सहित अन्य बेमाैसमी सब्जियों की बिजाई का काम शुरू कर सकते हैं। इसके अलावा जहां पर सब्जी की पौध तैयार हो चुकी है वे किसान मौसम खुलने के बाद पौधों की रोपाई भी कर सकते हैं।