Road Accident: सिरमाैर और लाहाैल में बर्फ पर स्किड होने से दो गाड़ियां दुर्घटनाग्रस्त
Road Accident: सिरमाैर और लाहाैल में बर्फ पर स्किड होने से दो गाड़ियां दुर्घटनाग्रस्त, दो की माैत, चार घायल
हिंदी टीवी न्यूज़, केलांग(लाहौल स्पीति)/नौहराधार(सिरमाैर) Published by: Megha Jain Updated Mon, 09 Dec 2024
सड़कों पर बर्फ जमने से हादसों का भी खतरा बढ़ गया है। सोमवार को सिरमाैर व लाहाैल में बर्फ पर स्किड होने से दो गाड़ियां दुर्घटनाग्रस्त हो गईं।
हिमाचल प्रदेश में ताजा बर्फबारी के बाद लोगों की दुश्वारियां बढ़ गई हैं। सड़कों पर बर्फ जमने से हादसों का भी खतरा बढ़ गया है। सोमवार को सिरमाैर व लाहाैल में बर्फ पर स्किड होने से दो गाड़ियां दुर्घटनाग्रस्त हो गईं। हादसे में एक सैलानी सहित दो की माैत हो गई जबकि चार लोग घायल हुए हैं। लाहौल में बर्फ में साडा बैरियर के समीप बर्फ पर स्किड होकर एक कार दुर्घटनाग्रस्त हुई है। हादसे में दिल्ली के पर्यटक की मौत हो गई है जबकि तीन घायल हुए हैं। मृतक की पहचान भीष्म गर्ग(49) पुत्र मुरारी लाल निवासी हाउस नंबर 40, जीएफ ब्लॉक ए, एक्स्टेंशनल मोहन गार्डन, उत्तमनग्गर नई दिल्ली के रूप में हुई है। एसपी लाहौल-स्पीति मयंक चौधरी ने मामले की पुष्टि की है।
उधर, कुपवी से सोलन जा रही एक गाड़ी नाैहराधार के रोंडी चौरास के पास बर्फ पर फिसलन से गहरी खाई में जा गिरी। हादसे में चाल की माैत हो गई। एक व्यक्ति को चोटें आई हैं। जानकारी के अनुसार गाड़ी में चार लोग सवार थे। लेकिन जब गाड़ी बर्फ में स्किड होने लगी तो अरुण, सुरेंद्र धक्का लगाने के लिए बाहर निकले। जबकि राजेश पुत्र गुमान सिंह चजहां कुपवी और चालक वेद प्रकाश पुत्र दलीप सिंह निवासी कुलग गाड़ी में ही थे। इसी बीच गाड़ी स्किड होकर गहरी खाई में जा गिरी। हादसे में चालक बेद प्रकाश की मौके पर मौत हो गई। राजेश को गंभीर चोटें आई हैं घायल को उपचार के लिए सोलन रेफर किया गया है। डीएसपी संगड़ाह मुकेश डडवाल ने हादसे की पुष्टि की है। कहा कि मामले में आगामी कार्रवाई की जा रही है।