हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल की फ्लीट की गाड़ियां आपस में टकराईं
UP News: हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल की फ्लीट में शामिल गाड़ियां आपस में टकराईं, एसीपी सहित कई लोग घायल
हिंदी टीवी न्यूज़, लखनऊ Published by: Megha Jain Updated Tue, 10 Dec 2024
राजधानी में हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल की फ्लीट में शामिल गाड़िया दुर्घटनाग्रस्त हो गईं। स्टाफ के कई लोग घायल हो गए। वह एयरपोर्ट से निकलकर शहीद पथ से एक कार्यक्रम में जा रहे थे।
राजधानी लखनऊ में मंगलवार को हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल की फ्लीट में शामिल गाड़ियां आपस में टकरा गईं। हादसे में उनके स्टाफ के सदस्य घायल हो गए। हादसा शहीद पथ स्थित लुलु मॉल के पास हुआ। सुबह 8:10 बजे राज्यपाल लखनऊ एयरपोर्ट से शहीद पथ की ओर रवाना हुए। रास्ते में अचानक उनकी फ्लीट में शामिल कई गाड़ियां आपस में टकरा गईं।
राज्यपाल एक कार्यक्रम में शामिल होने आ रहे थे। एयरपोर्ट से वह सड़क मार्ग से शहीद पथ के रास्ते जा रहे थे। इसी दौरान लुलु मॉल के पास अचानक फ्लीट की कई गाड़ियां आपस मे टकरा गईं। हादसे में पुलिसकर्मियों समेत कुछ स्टाफ के सदस्य घायल हो गए।