हिमाचल विधानसभा शीतकालीन सत्र: तपोवन में कड़ी सुरक्षा, चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात
HP Assembly Winter Session: तपोवन में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी, चप्पे चप्पे पर पुलिस बल तैनात
हिंदी टीवी न्यूज़, शिमला Published by: Megha Jain Updated Mon, 16 Dec 2024
तपोवन विधानसभा भवन में 18 से 21 दिसंबर तक होने वाले शीतकालीन सत्र को लेकर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है।
हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में तपोवन विधानसभा भवन में 18 से 21 दिसंबर तक होने वाले शीतकालीन सत्र को लेकर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। इस बार भी सुरक्षा व्यवस्था चार से पांच घेरों में रहेगी। भवन में रंग-रोगन कर दिया गया है। चारों ओर लाइटें लगाकर विधानसभा भवन को सजाया गया है। जगह-जगह नाके लगाए गए हैं। तपोवन और धर्मशाला बाजार में सीसीटीवी कैमरों की व्यवस्था की गई है। दर्शक दीर्घा में बैठने वाले तमाम अधिकारियों-कर्मचारियों, मीडिया कर्मियों व अन्य लोगों की जानकारी पुलिस के पास रहेगी। इसके अलावा परिसर में मंत्रियों के कमरों तक फरियाद लेकर पहुंचने वालों के पहचान पत्र भी पुलिस जवानों की ओर से जांचे जाएंगे। पुलिस महानिदेशक अतुल वर्मा दिन में दो से तीन बार तपोवन में सुरक्षा को लेकर लगातार आईजी अभिषेक दुल्लर और पुलिस अधीक्षक से ऑनलाइन मीटिंग कर रहे हैं।
पुलिस मुख्यालय से सोमवार को धर्मशाला के लिए टीम रवाना होगी। अपराध अन्वेषण विभाग (सीआईडी) के अधिकारी भी धर्मशाला पहुंच गई है। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर किसी भी तरह की चूक न हो, इसके चलते अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए गए हैं। विधानसभा सत्र के दौरान धर्मशाला शहर से लेकर विस परिसर तक करीब 1200 पुलिस जवान, होमगार्ड सुरक्षा का जिम्मा संभालेंगे। विस ड्यूटी के लिए प्रदेश की विभिन्न बटालियनों से जवान 17 दिसंबर को धर्मशाला पहुंच जाएंगे। आईजी अभिषेक कहा कि धर्मशाला तपोवन में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात है। आने जाने वालों पर नजर रखी जा रही है। सदन में उन्हीं लोगों को प्रवेश मिलेगा, जिनकी सूची पुलिस के पास होगी। सुरक्षा के लिहाज से सभी प्रबंध किए गए हैं।