Punjab Bandh Live: मांगों को लेकर सड़कों पर किसानों का प्रदर्शन
Punjab Bandh Live: मांगों को लेकर सड़कों पर किसानों का प्रदर्शन, यातायात प्रभावित; आपातकालीन सेवाओं को छूट
हिंदी टीवी न्यूज़, हरियाणा Published by: Megha Jain Updated Mon, 30 Dec 2024
Punjab Bandh Today live News in Hindi: किसान यूनियनों की ओर से किए पंजाब बंद से लोगों की परेशानी बढ़ है। कई जगहों पर ट्रैफिक जाम की स्थिति बनी है। इस बंद को लेकर किसान संगठनों ने आम जनता से अपील की है।
पंजाब से कटा जम्मू-कश्मीर का संपर्क, हाईवे पर किसान
पंजाब बंद के चलते पठानकोट-अमृतसर नेशनल हाईवे स्थित लदपालवा टोल प्लाजा में धरने पर बैठे किसान जत्थेबंदियों के सदस्यों ने वाहनों को रोक दिया है। इसी तरह पठानकोट और जम्मू कश्मीर को जाने वाले रास्ते में पड़ते बॉर्डर क्षेत्र में कथलोर पुल को भी किसानों ने बंद किया हुआ है। वहीं पठानकोट बस स्टैंड पर भी बंद की काल का असर देखने को मिला है, जिससे लोगों को भारी परेशानियां झेलनी पड़ रही है।
लुधियाना में पंजाब बंद का असर, बाजार बंद, हाईवे जाम, रेल सेवा भी ठप
किसानों के पंजाब बंद का असर सूबे की आर्थिक राजधानी लुधियाना में भी देखने को मिल रहा है। हाईवे जाम हैं। रेल सेवा भी स्थगित है और किसानों ने लाडोवाल टोल प्लाजा एवं साहनेवाल में भी धरना दिया है। इससे यात्रियों को परेशानी हो रही है। इसके अलावा शहर के प्रमुख बाजार भी बंद हैं। बंद के कारण आवाजाही पर भी असर हुआ है। इस बंद को लेकर किसानों को कई संगठनों ने अपना समर्थन भी दिया है।
जलालाबाद में भी पंजाब बंद को पूर्ण समर्थन मिला है। बाजार और दुकानों को बंद रखा गया है। वाहनों की आवाजाही भी रोक दी गई है। किसान संगठनों ने जगह-जगह धरना लगा दिया है। हालांकि आपातकालीन वाहनों को आने-जाने दिया जा रहा है।
कैदियों को लेकर आ रही गाड़ी को वापस लौटाया
चंडीगढ़-अंबाला हाईवे पर स्थित सरसीनी सड़क पर धरना लगाए बैठे किसानों ने अंबाला से कैदियों को लेकर पंचकूला कोर्ट जा रही पुलिस की गाड़ी को भी रोक दिया। किसानों ने गाड़ी को आगे बढ़ने नहीं दिया। इस वजह से कैदी वाहन को वापस अंबाला भेजा गया है।
अमृतसर में अलग-अलग 32 जगह सड़कों पर धरना
अमृतसर गोल्डन गेट पर किसानों जत्थेबंदियों ने धरना लगाया है। वहीं, अमृतसर जिले में अलग-अलग स्थानों पर किसानों ने सड़कें जाम कर दी हैं। रास्ते रोककर किसान प्रदर्शन कर रहे हैं। लुधियाना में हाईवे पर शुगर मिल चौक पर किसानों का धरना सुबह लगभग साढ़े आठ बजे शुरू हुआ। यहां पर वाहनों की आवाजाही पूरी तरह से रोक दी गई है।
पंजाब बंद के कारण अमृतसर बस स्टैंड पर सन्नाटा, यात्री परेशान
सुबह से ही अमृतसर बस स्टैंड पर कोई बसें नहीं चलीं। यात्रियों ने बताया कि उन्हें बिना किसी जानकारी के घंटों बस स्टैंड पर इंतजार करना पड़ा। कई यात्रियों ने वैकल्पिक साधनों की तलाश की, जबकि कुछ को अपनी यात्रा स्थगित करनी पड़ी।
मोहाली में एयरपोर्ट रोड पर किसानों का प्रदर्शन, केएफसी जंक्शन किया जाम
पंजाब बंद पर पुलिस कमिश्नर स्वप्न शर्मा का बड़ा बयान
पुलिस कमिश्नर ने कहा कि राज्य के सभी संवेदनशील स्थानों पर पुलिस बल तैनात किया गया है। प्रदर्शन स्थलों पर भी पर्याप्त संख्या में सुरक्षाकर्मी मौजूद हैं ताकि किसी भी अप्रिय घटना को टाला जा सके। उन्होंने कहा कि हम पूरी सतर्कता बरत रहे हैं और स्थिति पर पैनी नजर रखी जा रही है।
अबोहर में पंजाब बंद का असर, सड़क और रेल यातायात ठप
मोगा में बाजार पूरी तरह बंद