New Year Celebration: शिमला-मनाली में रात 12 बजे तक चलेगा नए साल का जश्न
New Year Celebration: शिमला-मनाली में रात 12 बजे तक चलेगा नए साल का जश्न, देर रात तक खुले रहेंगे बाजार; जानें
हिंदी टीवी न्यूज़/शिमला/मनाली। Published by: Megha Jain Updated Mon, 30 Dec 2024
New Year Celebration In Himachal: नए साल पर प्रदेश के पर्यटन स्थलों पर लाखों लोगों के पहुंचने की उम्मीद है। हिमाचल के पर्यटन स्थलों पर होटलों में ऑक्यूपेंसी 90 फीसदी तक पहुंच गई है। नए साल के जश्न के चलते बाजार भी रात 12 बजे तक खुले रहेंगे।
नए साल के जश्न के लिए हिमाचल में सैलानियों की भारी भीड़ उमड़ रही है। रविवार को भी शिमला, मनाली, डलहौजी सहित अन्य पर्यटन स्थलों पर सैलानियों का तांता लगा रहा। नए साल पर प्रदेश के पर्यटन स्थलों पर लाखों लोगों के पहुंचने की उम्मीद है। शिमला के रिज मैदान और मनाली के मालरोड पर रात 12 बजे तक खूब रौनक रहेगी।
हिमाचल के पर्यटन स्थलों पर होटलों में ऑक्यूपेंसी 90 फीसदी तक पहुंच गई है। नए साल पर सभी होटल पैक होने की उम्मीद है। नए साल के जश्न के चलते बाजार भी रात 12 बजे तक खुले रहेंगे। मुख्यमंत्री ने पुलिस कर्मियों को भी सैलानियों के साथ सख्ती न बरतने के निर्देश दिए हैं ताजा बर्फबारी के बाद नए साल का स्वागत करने के लिए हिमाचल आने वाले सैलानियों की संख्या में भारी इजाफा हुआ है। शिमला से सैलानी बर्फ में अठखेलियों का लुत्फ उठाने के लिए कुफरी नारकंडा का रुख कर रहे हैं। मनाली में भी बर्फ सैलानियों को खासा आकर्षित कर रही है।