कुल्लू अग्निकांड: राख के ढेर बने आशियाने.
कुल्लू अग्निकांड: राख के ढेर बने आशियाने… 136 से अधिक लोगों को सर्द रातों में ठंड से बचने की सता रही चिंता
हिंदी टीवी न्यूज़, कुल्लू Published by: Megha Jain Updated Fri, 03 Jan 2025
कुल्लू अग्निकांड से प्रभावित 136 से अधिक लोगों को अब सर्द रातों में ठंड से बचने की चिंता सताने लगी है। भीषण अग्निकांड में आधा गांव चपेट में आने से माहौल गमगीन है।
कुल्लू जिले की बंजार घाटी का तांदी गांव दूसरे दिन भी शाम तक सुलगता रहा। बुधवार को दिन के करीब 3:00 बजे लगी आग का धुआं वीरवार को भी उठता रहा। गांव के बेबस बुजुर्ग लोग व महिलाएं नम आंखों से जले हुए आशियाने निहारते रहे।
अग्निकांड से प्रभावित 136 से अधिक लोगों को अब सर्द रातों में ठंड से बचने की चिंता सताने लगी है। भीषण अग्निकांड में आधा गांव चपेट में आने से माहौल गमगीन है। वहीं वीरवार सुबह स्थानीय विधायक सुरेंद्र शौरी भी मौके पर पहुंचे और अग्निकांड से प्रभावित लोगों से मिलकर उनको हरसंभव सहायता करने का भरोसा दिया है।