Uttarakhand Weather News: बिजली की गड़गड़ाहट के साथ बारिश के आसार
Uttarakhand Weather News: बिजली की गड़गड़ाहट के साथ बारिश के आसार, इन जिलों के लिए किया गया आज येलो अलर्ट जारी
हिंदी टीवी न्यूज़, देहरादून Published by: Megha Jain Updated Mon, 06 Jan 2025
मौसम विभाग की ओर से उत्तराखंड के कुछ जिलों के लिए आज येलो अलर्ट जारी किया गया है। मौसम बदलने के बाद अधिकतम तापमान गिरकर 20.1 डिग्री सेल्सियस पहुंच सकता है।
आज देहरादून, टिहरी, पौड़ी और हरिद्वार जिले में बिजली की गड़गड़ाहट के साथ बारिश की संभावना है। मौसम विभाग ने इन जिलों में आज छह जनवरी को येलो अलर्ट जारी किया है। इसके अलावा उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर और पिथौरागढ़ में भी हल्की बारिश के आसार हैं। ऐसे में इन जिलों के तापमान में गिरावट भी दर्ज की जा सकती है।
देहरादून समेत अन्य कई जिलों में पिछले कुछ दिनों से मौसम साफ है। इसकी वजह से तापमान में भी खासी बढ़ोतरी दर्ज की गई थी। लेकिन मौसम के करवट बदलते ही करीब चार डिग्री सेल्सियस तापमान गिर सकता है। मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो रविवार को देहरादून का अधिकतम तापमान 24.6 डिग्री दर्ज किया गया है।
जबकि न्यूनतम तापमान 8.1 डिग्री दर्ज किया गया है। वहीं मौसम बदलने के बाद आज यानि सोमवार को अधिकतम तापमान गिरकर 20.1 डिग्री सेल्सियस पहुंच सकता है। और अधिकतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस रहने के आसार हैं।I