West UP News: HMPV का खतरा बढ़ा, मेरठ में अलर्ट, शालीमार एक्सप्रेस 9 मार्च तक रद्द
West UP News: HMPV का खतरा बढ़ा, मेरठ में अलर्ट, शालीमार एक्सप्रेस अब 9 मार्च तक रद्द रहेगी
हिंदी टीवी न्यूज़, मेरठ Published by: Megha Jain Updated Thu, 09 Jan 2025
मेरठ और आसपस की ताजा खबरें पढ़ने के लिए बनें रहें हिंदी टीवी न्यूज़ के साथ।
शालीमार एक्सप्रेस अब 9 मार्च तक रद्द रहेगी
दो महीने तक मां वैष्णो देवी और जम्मूतवी के लिए मेरठ से कोई सीधी ट्रेन नहीं मिलेगी। इससे यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा।जम्मूतवी यार्ड में काम के कारण रेलवे ने 65 ट्रेनों को दो महीने के लिए रद्द किया है।
गणतंत्र दिवस पर रेल में पार्सल बुकिंग पर रोक
West UP News: HMPV का खतरा बढ़ा, मेरठ में अलर्ट, शालीमार एक्सप्रेस अब 9 मार्च तक रद्द रहेगी
सीएमओ डॉ. अशोक कटारिया ने बताया कि एचएमपीवी एक सामान्य रेस्पिरेटरी (श्वसन तंत्र) का वायरस है। इससे घबराने की जरूरत नहीं है। एहतियात बरनेत की जरूरत है। मेडिकल कॉलेज की माइक्रोबायोलॉजी लैब में इसकी जांच होती है। मेडिकल से लेकर स्वास्थ्य केंद्रों तक सभी जगह व्यवस्थाएं दुरुस्त हैं। मेडिकल में अलग वार्ड बनाया जाएगा।
मेडिकल कॉलेज की माइक्रोबायोलॉजी लैब के प्रभारी डॉ. अमित गर्ग ने बताया कि निमोनिया के मामलों में सामान्य तौर पर भी एचएमपीवी की जांच की जाती है।
-बुखार, खांसी-जुकाम और गले में खराश होने पर मास्क लगा लें।
-हाथों की साफ-सफाई पर खास ध्यान दें।
-भीड़भाड़ वाले स्थानों और बेवजह अस्पताल जाने से बचें
-पानी और तरल पदार्थों का ज्यादा सेवन करें। बिना चिकित्सीय परामर्श के कोई दवा न लें।
-हाथ मिलाने से परहेज करें। सार्वजनिक स्थानों पर थूकने से परहेज करें।
ये हैं लक्षण
सर्दी-जुकाम
-बुखार
-सांस लेने में परेशानी
-फेफड़ों में संक्रमण
-निमोनिया