हिमाचल: बिजली बोर्ड पेंशनरों को एरियर जारी, PWD और जलशक्ति विभाग में बिलों का भुगतान जल्द
Himachal: बिजली बोर्ड पेंशनरों को एरियर जारी; पीडब्ल्यूडी और जलशक्ति विभाग में बिलों का भुगतान जल्द
हिंदी टीवी न्यूज़, शिमला Published by: Megha Jain Updated Wed, 15 Jan 2025
प्रदेश राज्य बिजली बोर्ड के 75 वर्ष से अधिक आयु के करीब तीन हजार पेंशनरों को नए वेतनमान का बकाया एरियर जारी हो गया है।
हिमाचल प्रदेश राज्य बिजली बोर्ड के 75 वर्ष से अधिक आयु के करीब तीन हजार पेंशनरों को नए वेतनमान का बकाया एरियर जारी हो गया है। मकर संक्रांति के अवसर पर बोर्ड प्रबंधन ने बकाया एरियर देने के लिए 44 करोड़ की राशि जारी की। वहीं, मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) व जल शक्ति विभाग के लंबित बिलों का भुगतान करने के निर्देश दिए हैं। उधर, राज्य विद्युत बोर्ड ने पेंशनरों के लिए नौ करोड़ की राशि पहले जारी की थी। मुख्यमंत्री ने कुछ माह पूर्व 75 वर्ष से अधिक आयु वाले को पेंशनरों को पूरी बकाया जारी करने की घोषणा की थी। इसी कड़ी में बोर्ड ने 1 जनवरी 2016 से संशोधित वेतनमान के एरियर का बकाया 77.5 फीसदी पैसा पेंशनरों के बैंक खातों में जमा करवा दिया है।
सरकार के निर्देशानुसार बकाया एरियर जारी किया: गुप्ता
बिजली बोर्ड के अध्यक्ष संजय गुप्ता ने कहा कि सरकार के निर्देशानुसार बकाया एरियर जारी कर दिया है। 75 साल से अधिक आयु के सेवानिवृत्त कर्मियों को यह लाभ दिया गया है। पेंशनरों का 1 जनवरी 2016 से संशोधित वेतनमान के एरियर का 77.5 फीसदी पैसा बकाया था। इससे पहले सरकार के निर्देशों पर नाै करोड़ रुपये जारी किया गया था। उन्होंने कहा कि अन्य पेंशनरों और कर्मचारियों अधिकारियों को भी जल्द नए वेतनमान का एरियर जारी किया जाएगा। उधर, दो विभागों पीडब्ल्यूडी व जल शक्ति विभाग के लंबित बिलों के भुगतान के निर्देश के बाद सीएम ने कहा कि बजट आवंटन के बाद निर्धारित किए गए समय में कार्य पूरा करें।