Dehradun: लखनऊ से देहरादून आ रही वंदेभारत के आगे आया जानवर
![Vande Bharat](https://www.hinditvnews.co.in/wp-content/uploads/2024/03/12_03_2024-vande_bharat_23672798-660x400.webp)
Dehradun: लखनऊ से देहरादून आ रही वंदेभारत के आगे आया जानवर, ट्रेन के आगे का हिस्सा क्षतिग्रस्त
हिंदी टीवी न्यूज़, देहरादून Published by: Megha Jain Updated Fri, 17 Jan 2025
ट्रेन काफी रफ्तार से चल रही थी। जानवर ट्रेन के आगे की तरफ से नीचे घुस गया। इसमें ट्रेन की नोज छतिग्रस्त हो गई।
लखनऊ से देहरादून आते समय बरेली से पहले वंदेभारत ट्रेन के आगे एक जानवर आ गया। दोनों की टक्कर से ट्रेन के आगे का हिस्सा पूरी तरह छतिग्रस्त हो गया। दून पहुंचने के बाद ट्रेन की मरम्मत की गई।
बृहस्पतिवार को वंदेभारत ट्रेन सुबह 5:15 बजे लखनऊ से देहरादून के लिए रवाना हुई थी। बरेली जंक्शन पहुंचने से पूर्व ट्रेन के आगे एक जानवर आ गया। ट्रेन काफी रफ्तार से चल रही थी। जानवर ट्रेन के आगे की तरफ से नीचे घुस गया। इसमें ट्रेन की नोज छतिग्रस्त हो गई। हालांकि, ट्रेन का संचालन प्रभावित नहीं हुआ है। वह समय पर ही देहरादून पहुंची है। देहरादून रेलवे स्टेशन के कार्यकारी अधीक्षक विपुल नौटियाल ने बताया कि ट्रेन के देहरादून पहुंचने के बाद तकनीशियन की टीम ने जांच की है। फिलहाल ट्रेन के आगे के हिस्से की मरम्मत की गई है।