‘इमरजेंसी’ का विरोध: अमृतसर में थिएटर के बाहर डटे SGPC सदस्य
‘इमरजेंसी’ का विरोध: अमृतसर में थिएटर के बाहर डटे SGPC सदस्य, मैनेजर का बयान-नहीं हो रही रिलीज
हिंदी टीवी न्यूज़, चंडीगढ़ Published by: Megha Jain Updated Fri, 17 Jan 2025
अभिनेत्री व सांसद कंगना रनौत की नई फिल्म इमरजेंसी आज बड़े पर्दे पर रिलीज हो गई है। वहीं, पंजाब में फिल्म को लेकर विरोध शुरू हो गया है और इसे बैन करने की मांग की जा रही है।
सांसद और फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौट की फिल्म ‘इमरजेंसी’ आज रिलीज हो गई। फिल्म की स्क्रीनिंग के विरोध में शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के सदस्य अमृतसर के एक सिनेमा हॉल के बाहर एकत्र हुए। एसजीपीसी ने पंजाब के सभी सिनेमाघरों में फिल्म ‘इमरजेंसी’ पर तत्काल प्रतिबंध लगाने की मांग की है। मोहाली और लुधियाना में भी सिख संगठनों ने फिल्म के विरोध में प्रदर्शन किया है।
वहीं अमृतसर के एसीपी क्राइम गगनदीप सिंह ने कहा कि फिल्म रिलीज नहीं हो रही है। हमने मैनेजर से बात की है और उन्होंने भी आकर घोषणा की है कि फिल्म रिलीज नहीं हो रही है।