CM योगी बैठक: अखिलेश ने महाकुंभ को बताया राजनीतिक, BJP पर वक्फ जमीन कब्जाने का आरोप
CM Yogi Cabinet Meeting: अखिलेश ने महाकुंभ में बैठक को बताया राजनीतिक, बोले- वक्फ की जमीन कब्जाना चाहती भाजपा
हिंदी टीवी न्यूज़, लखनऊ Published by: Megha Jain Updated Wed, 22 Jan 2025
महाकुंभ में योगी कैबिनेट की बैठक को सपा मुखिया अखिलेश यादव ने राजनीतिक बताया। उन्होंने वक्फ संशोधन अधिनियम पर भी निशाना साधा। कहा कि भाजपा वक्फ की जमीन कब्जाना चाहती है।
राजधानी लखनऊ में बुधवार को सपा ने जनेश्वर मिश्र की पुण्यतिथि मनाई। सपा मुखिया अखिलेश यादव ने भी कार्यक्रम में हिस्सा लिया। उन्होंने जनेश्वर मिश्र को श्रद्धांजलि अर्पित कर नमन किया। इस मौके पर सपा मुखिया ने सूबे की भाजपा सरकार को निशाने पर लिया। उन्होंने महाकुंभ में हो रही योगी कैबिनेट की बैठक को राजनीतिक बताया।
सपा मुखिया ने कहा कि महाकुंभ राजनीति की जगह नहीं है। भाजपा वहां पर राजनीति कर रही है। उन्होंने पुलिस-प्रशासन पर भी सवाल खड़े किए। मिल्कीपुर चुनाव को लेकर भी सरकार को घेरा। कहा कि मिल्कीपुर चुनाव को लेकर भाजपा ने पुलिस को आगे कर दिया है।
एक दिन पहले लखनऊ में वक्फ संशोधन अधिनियम पर हुई जेपीसी की बैठक पर भी सपा मुखिया ने बयान दिया। उन्होंने कहा कि भाजपा को लोग वक्फ की जमीन पर कब्जा करना चाहते हैं। ये लोग समाज में नफरत फैलाना चाहते हैं।