दो माह में बिखरा सपना: USA से डिपोर्ट हुआ पानीपत का अंकुश
दो माह में बिखर गया सपना: दिल्ली से बेहतर भविष्य के लिए भरी थी उड़ान, पानीपत के अंकुश को USA से किया डिपोर्ट
हिंदी टीवी न्यूज़, हरियाणा Published by: Megha Jain Updated Thu, 06 Feb 2025
अमेरिका से डिपोर्ट हुए लोगों की वायरल सूची में कुरुक्षेत्र के दर्जन भर से ज्यादा लोग बताए जा रहे हैं। इनमें से अधिकांश कुछ माह पहले ही लाखों रुपये खर्च कर डंकी रास्ते से अमेरिका गए थे। वह ढंग से व्यवस्थित भी नहीं हो पाए और छह माह में डिपोर्ट कर दिए गए।
विदेश जाकर परिवार की माली हालत सुधारने के युवाओं के सपने पर अमेरिका में ग्रहण लग गया है। बापौली के रिशपुर गांव के अंकुश ने लाखों रुपये खर्च कर अमेरिका में जीवन यापन करने का सपना लेकर दो माह पहले दिल्ली से उड़ान भरी थी। तमाम मुश्किलों से जूझते हुए अंकुश जैसे तैसे अमेरिका पहुंच भी गया। वहां अमेरिकन रक्षा बल ने अंकुश को पकड़ लिया। उसको कड़ी कानूनी प्रक्रिया से गुजरना पड़ा। जेल में भी रहना पड़ा। अंतत: उसे डिपोर्ट कर दिया गया।
गौरतलब है कि परिजन इस उम्मीद में थे कि सब ठीक हो जाएगा। अंकुश अमेरिका में बस जाएगा। वह वहां उनके व अपने सपने पूरे करेगा। अचानक दो दिन पहले समाचार मिला कि अमेरिका से 104 भारतीयों को भारत में डिपोर्ट किया जा रहा है। इस सूची में अंकुश का नाम देखते ही परिवार वाले परेशान हो गए परिवार ने अंकुश से संपर्क करने का प्रयास किया लेकिन संपर्क नहीं हुआ