मेरठ: ‘मैं भी जैन हूं’ कहकर महिला ने कारोबारी से ठगे 44.50 लाख
![Cyber Crime](https://www.hinditvnews.co.in/wp-content/uploads/2023/09/cyber-crime-660x400.jpg)
Meerut: मैं भी जैन हूं, भरोसा करो… और सोने में निवेश का झांसा देकर महिला ने कारोबारी से ठग लिए 44.50 लाख
हिंदी टीवी न्यूज़, मेरठ Published by: Megha Jain Updated Thu, 06 Feb 2025
मनोज जैन की दोस्ती फेसबुक पर निकिता जैन नाम की महिला से हुई थी। दोनों में बातचीत का सिलसिला बढ़ा तो निकिता ने मनोज को ऑनलाइन इनवेस्ट करने के लिए मना लिया।
फेसबुक के माध्यम से संपर्क कर महिला ने सोने में निवेश पर बड़े मुनाफे का झांसा देकर कारोबारी से 44.50 लाख रुपये ठग लिए। एसपी क्राइम अवनीश कुमार का कहना है कि पीड़ित की शिकायत पर रिपोर्ट दर्ज कर ठगी की रकम फ्रीज कराने के लिए बैंकों को रिपोर्ट भेजी गई है। आरोपियों के बारे में पता लगाया जा रहा
सिविल लाइन थाना क्षेत्र के शिवाजी रोड सरस्वती एनक्लेव निवासी कारोबारी मनोज जैन ने बताया कि कुछ दिन पहले फेसबुक पर निकिता जैन नाम की महिला का मेसेज आया था। इसके बाद उनकी महिला से बातचीत होने लगी। महिला ने उनके कामकाज की जानकारी ली और अपना व्हाट्सएप नंबर दिया। इसके बाद उनसे कहा कि एक कंपनी के जरिए सोने में निवेश पर बड़ा मुनाफा होगा।