Himachal Cabinet Meeting: आज की बैठक टली, 15 फरवरी को संभावित

Himachal Cabinet Meeting: आज होने वाली कैबिनेट बैठक टली, 15 फरवरी को संभावित
हिंदी टीवी न्यूज़, शिमला। Published by: Megha Jain Updated Thu, 13 Feb 2025
राज्य मंत्रिमंडल की आज होने वाली बैठक टल गई है। अब यह 15 फरवरी को हो सकती है।
विधानसभा के बजट सत्र की तिथियां तय करने के लिए राज्य मंत्रिमंडल की आज होने वाली बैठक टल गई है। अब यह 15 फरवरी को हो सकती है। अध्यक्षता सीएम करेंगे। उपमुख्यमंत्री के घर में निजी कार्यक्रम है, दो मंत्री विदेश दौरे पर हैं। सीएम का भी वायरल अभी-अभी ठीक हुआ है। इस कारण बैठक टालनी पड़ी है। उल्लेखनीय है कि बजट सत्र मार्च के पहले सप्ताह में शुरू हो सकता है, जो महीने के अंत तक चलेगा। इस कैबिनेट में बजट सत्र में राज्यपाल के अभिभाषण का ड्राफ्ट तैयार करने पर भी चर्चा हो सकती है। बैठक में चिट्टा तस्करों पर कार्रवाई करने और नशे की रोकथाम पर भी कड़े फैसले लिए जा सकते हैं।
इस बैठक में कई अन्य निर्णय भी होंगे। स्कूल स्तर और कॉलेज स्तर पर अलग निदेशालयों के गठन पर भी राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में फैसला हो सकता है। स्कूल स्तर पर एक और कॉलेज स्तर पर दूसरा निदेशालय खोलने की योजना है। वर्तमान में स्कूल स्तर पर दो निदेशालय हैं। प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय के तहत पहली से आठवीं और उच्च शिक्षा निदेशालय के अंतर्गत नौवीं से बारहवीं और कॉलेज आते हैं। धर्मशाला में हुई मंत्रिमंडल की बैठक में भी इस बारे में चर्चा हुई थी। शिक्षा सचिव की ओर से प्रस्तुति दी गई थी। इस दौरान कुछ कमियों का हवाला देकर प्रस्ताव दोबारा से कैबिनेट की बैठक में लाने को कहा गया था। संभावित है कि इस बारे में फैसला ले लिया जाएगा।