Punjab: बेटे को कनाडा भेजने के चक्कर में परिवार लुटा, मकान गिरवी रखा

Punjab: बेटे को कनाडा भेजने के चक्कर में लुट गया परिवार… मकान तक गिरवी रखा, ट्रैवल एजेंट ने किया ब्लैकमेल
हिंदी टीवी न्यूज़, हलवारा (पंजाब) Published by: Megha Jain Updated Thu, 13 Feb 2025
युवक की मां मंदीप कौर ने बताया कि उनके तीन बच्चे हैं जिनमें प्रदीप सबसे बड़ा है। परिवार ने प्रदीप को कनाडा भेजने का फैसला किया था ताकि गरीबी से पीछा छूट सके लेकिन ठग ट्रैवल एजेंटों ने उनका सब कुछ लूट लिया।
पंजाब में कई ऐसे ट्रैवल एजेंट हैं जो लोगों की खून-पसीने की कमाई चट कर रहे हैं। ये ट्रैवल एजेंट लोगों के साथ धोखा कर लाखों रुपये ऐंठ रहे हैं। ऐसा ही एक मामला लुधियाना में भी सामने आया है। जहां फर्जी ट्रैवल एजेंटों के गिरोह ने एक परिवार के साथ धोखा कर उनके बेटे को कनाडा भेजने के लिए 24 लाख रुपये से ज्यादा की राशि हड़प ली। बेटे को कनाडा में स्टडी वीजा पर भेजने और सरकारी कॉलेज में दाखिला करवाने की बात कहकर आरोपियों ने परिवार को ब्लैकमेल भी किया। इतना ही नहीं वादे के मुताबिक आरोपी ट्रैवल एजेंटों ने बेटे का दाखिला भी सरकारी कॉलेज में नहीं करवाया।
लुधियाना के गांव टूसे के रहने वाले प्रदीप सिंह को कनाडा के सरी शहर के सरकारी कॉलेज का ऑफर लेटर दिखाकर उसका वहां से 4347 किलोमीटर दूर ब्राम्पटन के एक प्राइवेट कॉलेज में दाखिला करवा दिया। यही बस नहीं आरोपियों ने प्रदीप के कनाडा स्थित बैंक के जीआईसी खाते से भी 6 लाख 50 हजार रुपये निकाल लिए और उसे कनाडा में धक्के खाने को छोड़ दिया। यहां तक पीड़ित परिवार के घर की रजिस्ट्री तक आरोपियों ने गिरवी रखवा दी और बैंक के ब्लैंक चैक पर हस्ताक्षर करवा ब्लैकमेल किया।