उत्तराखंड: बदरीनाथ में 6 इंच ताजी बर्फ, ठंड बढ़ी, टीम का दौरा रद्द

Uttarakhand Snowfall: बदरीनाथ में जमीं छह इंच तक ताजी बर्फ, टीम का दौरा हुआ रद्द, मौसम बदलने से कड़ाके की ठंड
हिंदी टीवी न्यूज़, गोपेश्वर ( चमोली) Published by: Megha Jain Updated Tue, 18 Feb 2025
Uttarakhand Snowfall Today: मौसम वैज्ञानिकों का कहना है अगले दो दिन 18-19 फरवरी तक प्रदेश भर में मौसम साफ रहेगा। जबकि 20 फरवरी को कुछ जिलों में मौसम खराब होने के आसार हैं।
दो दिनों तक लगातार हुई बर्फबारी से बदरीनाथ धाम में करीब छह इंच तक ताजी बर्फ जम गई है। जिसे देखते हुए सोमवार को जिलाधिकारी ने आला अधिकारियों के साथ धाम जाने का कार्यक्रम फिलहाल रद्द कर दिया है। धाम में मौसम बदलने से कड़ाके की ठंड पड़ रही है।
बदरीनाथ धाम की तीर्थयात्रा चार मई से शुरू हो जाएगी। यात्रा तैयारियों को लेकर अभी तक प्रशासनिक टीम धाम नहीं पहुंची है। धाम में पेयजल, बिजली, सीवर, सड़क सहित विभिन्न यात्रा तैयारियों के कार्य होने हैं। मार्च माह में मास्टर प्लान के कार्य फिर से शुरू होंगे।
जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने धाम में यात्रा तैयारियों का जायजा लेने के लिए सोमवार का दिन तय किया था। लेकिन 15 व 16 फरवरी को धाम में हुई बर्फबारी से यहां चारों ओर बर्फ जम गई है। जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने बताया कि अब मौसम सामान्य होने के बाद ही बदरीनाथ जाने का कार्यक्रम बनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि यात्रा से संबंधित सभी अधिकारियों को यात्रा से संबंधित योजना तैयार करने के निर्देश दिए गए हैं।
बीते दो दिन पहले प्रदेश में हुई बारिश-बर्फबारी के बाद सोमवार को मौसम खुला तो पहाड़ से लेकर मैदान तक ठंड से राहत मिली। चटक धूप खिलने से पारा चढ़ा तो रात का न्यूनतम तापमान भी सामान्य हो गया। जबकि दिन का अधिकतम तापमान सामान्य से पांच डिग्री अधिक रहने से दोपहर के समय गर्मी का अहसास हुआ।
लंबे इंतजार के बाद 15 फरवरी को प्रदेश में बारिश और बर्फबारी हुई थी। इसका असर प्रदेश भर के तापमान पर दो दिन तक देखने को मिला। तीसरे दिन मौसम खुला तो ठंड से राहत मिली। आंकड़ों पर नजर डाले तो दून का अधिकतम तापमान सामान्य से पांच डिग्री के साथ 27.3 रहा। जबकि इससे पहले सामानय तापमान में एक से तीन डिग्री तक ही बढ़ोतरी हुई थी। जबकि रात का न्यूनतम तापमान 9.6 डिग्री के साथ सामान्य रहा।
ऐसा ही हाल प्रदेश के अन्य इलाकों का भी रहा। वहीं, आज (मंगलवार) के मौसम की बात करें तो प्रदेश के पर्वतीय जिले उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली और पिथौरागढ़ जिले के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश होने की संभावना है।
अन्य जिलों में मौसम शुष्क रहेगा। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है अगले दो दिन 18-19 फरवरी तक प्रदेश भर में मौसम साफ रहेगा। जबकि 20 फरवरी को कुछ जिलों में मौसम खराब होने के आसार हैं।