Ludhiana West by-election: आप ने संजीव अरोड़ा को बनाया उम्मीदवार, गोगी के निधन के बाद खाली हुई सीट

Ludhiana West by-election: आप ने रास सांसद संजीव अरोड़ा को बनाया उम्मीदवार, गोगी के निधन के बाद हुई थी खाली
हिंदी टीवी न्यूज़, चंडीगढ़ Published by: Megha Jain Updated Wed, 26 Feb 2025
लुधियाना के बड़े कारोबारियों में शामिल संजीव अरोड़ा 2022 में आप के राज्यसभा सांसद बने थे। उनके पिता प्राण अरोड़ा भी कारोबारी थे। उनकी घी बनाने की फैक्टरी थी, जो क्राउन ब्रांड नाम से काफी चर्चित था।
लुधियाना पश्चिम उपचुनाव के लिए आम आदमी पार्टी ने संजीव अरोड़ा को अपना उम्मीदवार बनाया है। आम आदमी पार्टी के हलका लुधियाना पश्चिम से विधायक गुरप्रीत गोगी बस्सी का जनवरी में देहांत हो गया था। विधायक गोगी एक बेबाक अंदाज में जीने वाले व्यक्ति थे।
टिकट मिलने के बाद संजीव अरोड़ा ने कहा कि मैं आम आदमी पार्टी के नेतृत्व आभारी हूं कि उन्होंने मुझ पर विश्वास जताया और लुधियाना पश्चिम उपचुनाव लड़ने का अवसर दिया। अपने गृहनगर से गहराई से जुड़े होने के नाते मैं अपने लोगों की सेवा करने के लिए प्रतिबद्धता और ईमानदारी के साथ आगे बढ़ने की आशा करता हूं।
2022 में बने थे राज्यसभा सांसद
एक्सपोर्ट के बड़े कारोबारी हैं अरोड़ा
वर्ष 2019 में उन्होंने मेक इन इंडिया योजना के तहत सुजूकी मोटर्स गुजरात प्लांट के साथ टाई-अप कर टेनरॉन लिमिटेड के नाम और शैली में लौह धातु व्यवसाय में कदम रखा। वर्तमान में कंपनी पिछले 3 साल से 50 फीसदी से अधिक की सीएजीआर से बढ़ रही है। इसका अनुमानित कारोबार वित्त वर्ष 22-23 में 700 करोड़ रुपये है। इसके अलावा, उनके नेतृत्व में महिलाओं के वस्त्र बनाने का एक ब्रांड ‘फेमेला’ कंपनी के तहत फेमेला फैशन लिमिटेड नाम से लांच किया है।