Himachal Weather: ऊंचाई पर बर्फबारी, लाहौल-पांगी में स्कूल बंद, सैकड़ों सड़कें ठप

Himachal Weather: ऊंचाई वाले भागों में भारी बर्फबारी जारी, लाहौल-पांगी में स्कूल बंद, सैकड़ों सड़कें ठप
हिंदी टीवी न्यूज़, शिमला/चंबा/मनाली Published by: Megha Jain Updated Thu, 27 Feb 2025
प्रदेश के ऊपरी इलाकों में ऑरेंज अलर्ट के बीच भारी बर्फबारी का दाैर जारी है। वहीं शिमला सहित अन्य क्षेत्रों में बारिश हो रही है।
हिमाचल प्रदेश के ऊपरी इलाकों में ऑरेंज अलर्ट के बीच भारी बर्फबारी का दाैर जारी है। वहीं शिमला सहित अन्य क्षेत्रों में बारिश हो रही है। बारिश-बर्फबारी से से अटल टनल सहित दो नेशनल हाईवे और करीब 160 से अधिक सड़कों पर यातायात बाधित है। लाहौल में डेढ़ फीट से अधिक बर्फबारी से जिले के 90 फीसदी गांवों में बिजली ठप है। लगातार हो रही भारी बर्फबारी के बीच हिमखंड गिरने की संभावना के बीच लाहौल-स्पीति प्रशासन ने गुरुवार को सभी शैक्षणिक संस्थानों में अवकाश घोषित कर दिया है। बर्फबारी के कारण अटल टनल रोहतांग होकर एनएच-तीन में केलांग-मनाली के बीच और जलोड़ी दर्रा होकर एनएच 305 में यातायात बाधित है। अटल टनल रोहतांग बंद होने से लाहौल का मनाली से संपर्क कटा हुआ है।
चंबा जिले में 165 गांव में बिजली आपूर्ति बाधित
चंबा जिले में बारिश-बर्फबारी से लोगों की दुश्वारियां बढ़ गई हैं। जिले की 45 सड़कों पर यातायात ठप है। वहीं भारी बारिश के कारण जगह-जगह बिजली की लाइन टूटने, ट्रांसफार्मर बंद होने से 165 गांव में अंधेरा पसरा हुआ है। जनजातीय क्षेत्र पांगी में आधे फीट से लेकर एक फीट तक बर्फबारी होने से लोग अपने घरों में ही दुबकने को मजबूर हैं। क्षेत्र में जारी बर्फबारी के चलते आवासीय आयुक्त पांगी ने गुरुवार को सभी शिक्षण संस्थान बंद रखने के निर्देश जारी किए हैं। विद्यार्थियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यह फैसला लिया गया है।