Chamoli: गोविंदघाट में पहाड़ी टूटी, हेमकुंड साहिब पुल क्षतिग्रस्त

Chamoli News: गोविंदघाट में अचानक टूटी पहाड़ी, हेमकुंड साहिब को जोड़ने वाला पुल हुआ क्षतिग्रस्त
हिंदी टीवी न्यूज़, ज्योतिर्मठ (चमोली) Published by: Megha Jain Updated Wed, 05 Mar 2025
चमोली के गोविंदघाट में आज सुबह से पहाड़ी टूटने से हेमकुंड साहिब को जोड़ने वाला पुळ क्षतिग्रस्त हो गया।
चमोली जिले में आज बुधवार सुबह गोविंदघाट के पास अचानक पहाड़ी टूट गई, जिससे हेमकुंड साहिब को जोड़ने वाला पुल क्षतिग्रस्त हो गया। चमोली के जिला मजिस्ट्रेट संदीप तिवारी ने बताया कि आज सुबह गोविंदघाट क्षेत्र में भूस्खलन हुआ। इससे पीडब्लूडी का पुल क्षतिग्रस्त हो गया और मार्ग कट गया।
यात्रा अभी शुरू नहीं हुई है, यह मई में शुरू होगी। लेकिन वहां पुलना गांव है, जिसकी आबादी 200-250 है। प्रशासन की टीम इंजीनियरों और डॉक्टरों के साथ मौके पर पहुंच गई है। प्राथमिकता यह है कि वहां रहने वालों के लिए पैदल चलने का रास्ता बनाया जाए, ताकि उन्हें भोजन, स्वास्थ्य और सैटेलाइट फोन जैसी बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराई जा सकें। बताया कि यात्रा से पहले एक स्थायी पुल बनाने के लिए संबंधित विभाग मौके पर पहुंच गया है। वे शाम तक हमें समाधान बताएंगे।
चमोली जिले में हिमस्खलन का खतरा बरकरार है। मौसम विभाग ने आठ मार्च से मौसम में बदलाव के संकेत दिए हैं। चमोली जिले में इससे पहले मंगलवार को भी मौसम खराब रहा। बदरीनाथ धाम, हेमकुंड साहिब सहित ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी हुई जबकि निचले क्षेत्रों में बारिश हुई। इससे जिले में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। हालांकि पूर्वाह्न 11 बजे मौसम सामान्य हुआ और धूप खिली लेकिन देर शाम को फिर मौसम खराब हो गया।
बदरीनाथ धाम में अधिकतम तापमान माइनस आठ और न्यूनतम तापमान माइनस तीन, ज्योतिर्मठ में अधिकतम तापमान चार और न्यूनतम तापमान माइनस एक, औली में अधिकतम तीन और न्यूनतम माइनस दो रहा। तापमान में आई गिरावट से लोग दिनभर अपने घरों में दुबके रहे।