Ludhiana: डिफाल्टरों से मीटर काटने गए पॉवरकाम मुलाजिमों को लोगों ने पीटा

Ludhiana: डिफाल्टरों के मीटर काटने गए थे पॉवरकाम मुलाजिम, लोगों ने महिलाओं को आगे कर घेरा, बुरी तरह पीटा
हिंदी टीवी न्यूज़, हलवारा (पंजाब) Published by: Megha Jain Updated Wed, 12 Mar 2025
पॉवरकाम की बस्सियां ग्रिड के अधीन शाहजहांपुर दफ्तर से मंगलवार शाम बिजली कर्मी डिफॉल्टिंग अमाउंट वाले ग्राहकों के मीटर काटने चक्क भाई का गांव पहुंचे थे। गांव में इसकी सूचना जंगल में आग की तरह फैली और महिलाओं को आगे कर लोगों ने बिजली कर्मियों को घेर लिया।
बिजली बिल ना भरने वाले ग्राहकों के मीटर काटने गए पीएसपीसीएल कर्मियों को चक्क भाई का गांव में लोगों ने दौड़ा कर बुरी तरह पीटा। मंगलवार शाम बिजली मुलाजिमों पर हमला करने वालों में महिलाएं भी शामिल थीं। मारपीट के दौरान लाइनमैन सुखचैन सिंह की पगड़ी उछल गई और नाजी सिंह के मुंह और नाक पर ज्यादा चोट आई हैं। हमलावरों ने नाजी को जमीन पर गिराया और घसीट कर बुरी तरह पीटा।
पॉवरकाम की बस्सियां ग्रिड के अधीन शाहजहांपुर दफ्तर से मंगलवार शाम बिजली कर्मी डिफॉल्टिंग अमाउंट वाले ग्राहकों के मीटर काटने चक्क भाई का गांव पहुंचे थे। गांव में इसकी सूचना जंगल में आग की तरह फैली और महिलाओं को आगे कर लोगों ने बिजली कर्मियों को घेर लिया। गांव वासी सरकार द्वारा गरीबों को मुफ्त बिजली सहूलत का तर्क देते हुए मीटर काटने का विरोध करने लगे। दोनों तरफ से आरोप प्रत्यारोप के बीच तनाव बढ़ गया और गांव वासियों ने मुलाजिमों पर हमला कर दिया।
हमला करने वालों ने उनकी बाइक में भी तोड़फोड़ कर दी। कुछ राहगीरों ने बिजली कर्मियों को बड़ी मुश्किल से गांव वासियों से बचाया। सुखचैन सिंह और नाजी सिंह को सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। थाना हठूर के प्रभारी नरिंदर सिंह ने बताया कि उन्हें घटना की जानकारी मिली है लेकिन अभी तक कोई रिपोर्ट दर्ज नहीं करवाई गई है। अस्पताल की एमएलआर भी नहीं मिली है। शिकायत मिलने के बाद बनती कानूनी कार्रवाई की जाएगी।